November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर। मध्यान्ह भोजन योजना में महिला स्व सहायता समूह के पदाधिकारियों द्वारा कमीशनखोरी की शिकायत पर बगीचा विकासखंड के तत्कालीन बीईओ को निलंबित कर दिया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय सुनील कुमार जैन द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि जशपुर के बगीचा में कुछ समय पूर्व महिला समूहों ने शिकायत की थी कि बीईओ मनीराम यादव मध्यान्ह भोजन के कार्य के भुगतान के एवज में प्रदान की गई राशि में से 8 प्रतिशत रकम की मांग करते हैं। नहीं दिए जाने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए शपथ पत्र, सीडी सहित प्रस्तुत किया गया था। शिकायत के आधार पर बीईओ मनीराम वर्मा को पद से हटाते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिमरा विकासखण्ड दुलदुला में बतौर व्याख्याता पदस्थ कर दिया गया, साथ ही मामले में कार्रवाई के लिए संचालक, लोक शिक्षण को पत्र लिखा गया था। संचालक ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए उक्त कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम विपरीत पाए जाने पर निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनकाे मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर अटैच किया गया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT