छत्तीसगढ़ : रायपुर, 04 अप्रैल 2019 छत्तीसगढ़ के सतपुड़ा पर्वत की मैकल पर्वत श्रृंखला से घिरे सुरम्यवादियों में स्थित ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के सुप्रसिद्व भोरमदेव मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव का बुधवार की रात शुभारंभ किया गया। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि दुर्ग संभाग के कमिश्नर श्री दिलीप वासनिकर और विशिष्ट अतिथि संस्कृति विभाग के संचालक श्री अनिल कुमार साहू थे।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस समारोह में का शुभारंभ कमिश्नर ने दीप प्रज्जवलित कर तथा पूजा अर्चना कर किया। उन्होेंने कहा कि भोरमदेव का मंदिर ऐतिहासिक, पुरातात्विक और धार्मिक महत्व का है। संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह के माध्यम से इसकी ख्याति को दूर-दूर तक पहुंचाना है। उन्होंने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की तरक्की और खुशहाली की कामना की।
संचालक संस्कृति श्री अनिल कुमार साहू ने कहा कि भोरमदेव मंदिर की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर है। उन्होंने भोरमदेव को जिले का गौरव बताया और भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने कहा कि भोरमदेव महोत्सव का आयोजन कई वर्षो से होते आ रहा है। जन आस्था को ध्यान में रखकर यह आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस समारोह में कबीरधाम जिले के ब्लाॅक, अनुभाग एवं जिले के साथ ही छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। उन्होंने महोत्सव में उपस्थित विशाल जनसमूह से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार ने मतदाताओं को मतदान दिवस 18 अप्रैल को मतदान करने की शपथ दिलाई।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म