प्रोफेशनल कांग्रेस के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन में शमिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
HNS24 NEWS July 31, 2022 0 COMMENTSरायपुर, 30 जुलाई, 2022/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित प्रोफेशनल कांग्रेस के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन में शमिल हुए।
इस मौके पर एआईपीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद डॉ.शशि थरूर, आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, प्रदेश प्रभारी श्री पी.एल पुनिया, राजीव अरोरा, सलमान जोशी, प्रभारी सचिव श्री चंदन यादव, एआईसीसी की मीडिया प्रभारी ज़रिता लैतफलांग, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक विकास उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष एआईपीसी क्षतिज चंद्राकार उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक डोमनच नृत्य के साथ सम्मेलन में शामिल होने छत्तीसगढ़ आए अतिथियों का अभिनंदन किया गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे नेता राहुल ने 2018 में प्रोफ़ेशनल कांग्रेस का निर्माण किया ताकि समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को उनकी बातों के लिए मंच मिल सके। प्रोफेशनल कांग्रेस के सम्मेलन में पूरे देश से लोग आए हैं। आज देश में अर्थव्यवस्था की चर्चा है। छत्तीसगढ़ की अर्थनीति और छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा पूरे देश में है। जबकि हमारा देश गुजरात मॉडल को भोग रहा है। देश देख रहा है कि गुजरात मॉडल का क्या हश्र हुआ है, आज 9 साल बाद कोई गुजरात मॉडल की चर्चा नहीं करता, जब देश में महंगाई, गरीबी, भुखमरी बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल, हम सबका मॉडल है जो हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार से जोड़ रहा है। जबकि देश की संपदा को लगातार बेचना ही शायद गुजरात मॉडल है। हमारी सरकार ने न्यूनतम आय और न्यूनतम आवश्यकता पर जोर दिया। हमने न्यूनतम आवश्यकता में भोजन, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्यम क्षमता को बढ़ावा देने का काम किया। योजनाएं बनाईं, उन्हें लागू किया। साढ़े 3 सालों में हमने 12 हजार नालों को चार्ज किया है। पानी है तो जंगल हरे हैं, जंगल में उत्पादकता बढ़ेगा, वनोपज होगी। जलस्तर जहां जहां नीचे गया है, वहां कृषि, उद्योग, व्यापार नीचे गया है। जल प्राथमिक और पहला घटक है इसलिए हमारा नारा है “छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी”। हमने साढ़े 3 सालों में 75 लाख क्विंटल गोबर खरीदकर उससे 20 लाख क्विंटल वर्मी कंपोस्ट बनाया। हम गांवों को उत्पादक और उपभोक्ता दोनों बना रहे हैं। हमने सी-मार्ट शुरू किया है, जहां स्थानीय स्तर पर 600 से ज्यादा प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं उन्हें बेचा जा रहा है। नेशनल और इंटरनेशनल मार्केट में जाने का हमारा प्रयास जारी है। यहां लोगों के चेहरे में खुशी है, आत्मविश्वास है, गर्व है, यह अद्भुत है।
सम्मेलन में अपनी बात रखते हुए एआईसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शशि थरुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ आकर बहुत अच्छा लग रहा है, मैं यहां की मेहमान नवाजी से अभिभूत हूं। जब हमें लोग पूछते हैं कि आपकी सरकार आयेगी तो किस तरह का काम करेंगे, मैं उन्हे गर्व से छत्तीसगढ़ की मिसाल देता हूं। जिस तरह छत्तीसगढ़ में विकास और बदलाव हो रहे हैं, हम पूरे देश में यह करना चाहते हैं। हमें संख्या से ज्यादा गुणवत्ता पर केंद्रित होकर काम करना है। आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के लिए हर राज्य में समर्पित सदस्य बनाने हैं। जो हमारी संस्कृति, परंपरा के प्रति समर्पित रहकर उस आगे ले जाने का काम करें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों, मजदूरों और सभी वर्गों के लिए जिस तरह से कल्याणकारी योजनाएं बनाईं हैं, वह एक मिसाल है। हमें आमजन की जरूरतों को समझकर उनके लिए काम करना है, छत्तीसगढ़ में यही हुआ है। उन्होंने सम्मेलन में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं सांसद राहुल गांधी द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश का वाचन किया। सम्मेलन में एआईपीसी के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि भी दी गई।
Former Reserve Bank of India (RBI) Governor Dr Raghuram Rajan said that the business environment should be created for economical growth in the country. Delivering a lecture on “Why Liberal Democracy is needed for India’s Economic Development” at the national conclave of All India Professionals Congress (AIPC), he emphasized the need to create opportunities for the people so that they could seek better future for the progress of the country.
Equal opportunity is not appeasement but it promotes development. Minorities should not be suppressed. In Sri Lanka, minorities were crushed because of it, today, Sri Lanka is facing economic crisis, he added.
The former RBI Governor said that the Chhattisgarh government has launched Nyay scheme to provide money to poor people that is a good initiative. Economist Dr Rajan said that more decision power can be allocated to local area that will be helpful to expedite development works. The laws that have been made to check terrorist activities should not be misused to put hurdle in economic growth. Each and every citizen must flourish socially and economically, he observed.
Asked on China sustaining without liberal democracy, the former RBI Governor said, “China has much great schooling than India. This is the difference between India and China. So there is a need to do a lot in health and education sectors in India.”
Government can create small number of jobs. More employment opportunities can be created by private sectors. There is huge scope for growth in mobile and other sectors in the country, he said.
In health sector, private sector should focus on providing quality services, Dr Rajan said.
Chief Minister Baghel participated in a panel discussion on “Rajiv Gandhi Nyay Yojana- a Rethink of Universal Basic Income” in the third session along with Former RBI Governor Raghuram Rajan.
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल