एग्रीकल्चर ड्रोन सॉल्यूशन लांच, 20 गांवों के खेतों में हो सकेगा छिड़काव
HNS24 NEWS July 28, 2022 0 COMMENTSरायपुर। दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम करसा में हरेली के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कंप्लीट एग्रीकल्चर ड्रोन सॉल्यूशन की लांचिंग की। यह देश में पहला शानदार नवाचार है। इससे कीटनाशक छिड़काव असानी से हो सकेगा।
एग्रीकल्चर ड्रोन के माध्यम से 4 एकड़ खेत में आधे घंटे के भीतर दवा का छिड़काव हो सकेगा। मशीन के माध्यम से दवा की मात्रा भी निर्धारित की जा सकेगी। एक किसान को 1 एकड़ में दवा का छिड़काव करने में 3 घंटे का वक्त लगता है। इस हिसाब से ड्रोन से महज सात मिनट में एक एकड़ कवर हो जाएगा। एग्रीकल्चर ड्रोन सॉल्यूशन के साथ ही एग्री एंबुलेंस भी होगी, जिसमें एग्रीकल्चर लैब की सुविधा भी होगी जिसमें किसान स्वाइल टेस्टिंग आदि करा सकेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस नवाचार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, पूर्वजों से हमने जो खेती किसानी की तकनीक सीखी है और आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं, इन दोनों तरीकों के माध्यम से हम खेती किसानी को नई ऊंचाई दे सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, समूह के सदस्य इससे तकनीकी रूप से दक्ष हो सकेंगे।
पीपीपी मॉडल पर होगा काम
प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों ने बताया कि इसके माध्यम से खेती किसानी में काफी सुविधा हो सकेगी। यह पीपीपी मॉडल पर काम करेगा। 20 गांव में एक मशीन के माध्यम से कार्य हो सकेगा। यह कार्य समूह करेगा। ड्रोन के संचालन के लिए समूह के युवाओं को ही प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंनेे प्रोजेक्ट से जुड़े कंचन श्रीवास्तव और हर्षित हुण्डित, विनय श्रीवास्तव से भी चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा भी उपस्थित थे।