November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

छत्तीसगढ़ : रायपुर नगर निगम कमिश्नर  शिव अनंत तायल के निर्देश पर जोन क्र. 2 और 3 के तकनीकी अधिकारियों ने पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड में जल आपूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस वार्ड में कुछ दिनों से पर्याप्त मात्रा में जल आपूर्ति न होने की शिकायत प्राप्त हो रही थी।
नगर निगम आयुक्त तायल ने आज जोन क्र. 2 के सहायक अभियंता इन्द्र कुमार चंद्राकर व मैदानी तकनीकी अमले को वार्ड क्र. 24 पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड में जल आपूर्ति अपर्याप्त होने के संबंध में जानकारी लेने मौके पर भेजा था। परीक्षण में पाया गया कि अंतिम छोर पर बसे रवि नगर, यादव पारा के कुछ अन्य मोहल्ले में जल वितरण की मात्रा आवश्यकता से कम थी। इस वार्ड में जल आपूर्ति मोती बाग टंकी व शंकर नगर टंकी से की जाती है। कुछ दिनों से शंकर नगर पानी टंकी में सफाई कार्य होने के कारण केवल मोती बाग टंकी से ही इस क्षेत्र में जल आपूर्ति होने से पर्याप्त दबाव नहीं बन पाने के कारण जल वितरण की मात्रा कम मिल रही थी। आज से दोनों टंकी से एक साथ जल वितरण शुरू हो जाने से जलापूर्ति पर्याप्त मात्रा में शुरू हो गई है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यादव पारा के अंदरुनी गली के 10 घरों में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। संबंधित वार्ड पार्षद के साथ निगम अधिकारियों ने जाकर वास्तविक स्थिति की जानकारी ली एवं पाया कि ब्लाकेज़ के कारण जलापूर्ति बाधित है।गुरुवार को जोन 3 का तकनीकी अमला यहां बिछी पाइप लाइन की सूक्ष्मता से जांच कर इन घरों तक जल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।
नगर निगम अधिकारियों ने वार्ड के अंतर्गत अन्य बस्तियों में पानी की आपूर्ति की स्थिति जानने के लिए यादव पारा के अन्य मोहल्ले व गोंडवाना भवन के पास पानी की मात्रा की जांच की एवं इसे पर्याप्त पाया है।
कमिश्नर तायल ने जोन क्रमांक 2 एवं 3 के जोन कमिश्नर से कहा है कि जल वितरण की सतत निगरानी रखें एवं जिन क्षेत्रों में जल वितरण किसी कारण से प्रभावित होती है तो वहां संबंधित पार्षद की मांग पर तत्काल पानी की व्यवस्था हेतु टैंकर तैनात रखें।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT