November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : आज वार्ड क्रमांक 38 शहिद चूड़ामणि वार्ड में क्षेत्र के पूर्व विधायक कैबिनेट मंत्री भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत के कर कमलों से पार्षद दीपक जयसवाल की मउपस्थिति में केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना उज्वला योजना के माध्यम से वार्ड के 50 परिवारों को गैस सिलेंडर चूल्हा सहित पूर्ण कनेक्शन प्रदत्त किया गया ।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने अंत्योदय का ध्येय रखकर बहुतेरी जनहितैषी योजनाएं प्रारम्भ की जो समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति का जीवन स्तर सुधारने एवं स्थायित्व देने में सहयोगी है प्रधानमंत्री आवास योजना , आयुष्मान योजना , खुले में शौच मुक्त भारत शौचालय निर्माण योजना , भागीरथी जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं के साथ ही उज्वला योजना केंद्र सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है जो आम गरीब परिवार की गृहणियों के वरदान है पहले माताओं बहनों को लकड़ी की जलावन या कैरोसिन वाले स्टोव में मेहनत के साथ साथ धुएँ का भी सामना करना पड़ता जो स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होता था मोदी जी ने उनकी समस्या को समझा उसे महसूस किया और हर गरीब परिवार के लिए उज्वला योजना के माध्यम से मुफ्त गैस कनेक्शन को सुनिश्चित किया हम आभारी है प्रधानमंत्री के जिन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति तक विभिन्न जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन स्तर में सुधारने एवं सवांरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
पार्षद दीपक जयसवाल ने कहा कि मुझे स्मरण आता है पुराने समय का जब गैस सिलेंडर के लिए लंबी लंबी कतारों में खड़ा होना आम बात थी नया गैस कनेक्शन मिलने पर मोहल्ले में मिठाई तक वितरित हो जाती थी गैस कनेक्शन आम गरीब परिवार के लिये दूर की कौड़ी माना जाता था और यह सब बहुत अधिक नही एक दशक पूर्व की बात है केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने इन सभी मिथकों को तोड़ते हुए इसे इतना सरल और सुलभ कर दिया कि आज हमारी गरीब माताओं बहनों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है आज मेरे वार्ड शहीद चूड़ामणि वार्ड में 50 हितग्राहि परिवार को उज्वला योजना के माध्यम से पूर्ण गैस कनेक्शन वितरित किया जा रहा है जो कि आगे भी निरंतर जारी रहेगा ।
इस अवसर पर  बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT