भाजपा विधायक ने दी गांजा-भांग सेवन की सलाह,शराब के नशे में हो रही अधिक आपराधिक घटनाएं,कांग्रसे ने गांजा-भांग के नशे पर जताई आपत्ति
HNS24 NEWS July 24, 2022 0 COMMENTSरायपुर। भाजपा विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने शराबबंदी अब तक लागू नहीं करने के सवाल के जवाब में लोगों को शराब की जगह गांजे एवं भांग का सेवन करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी विधानसभा में अपनी एक भावनात्मक बात कही थी मैंने कहा था कि जो बलात्कार-झगड़ा हो रहा है, वह शराब की वजह से हो रहा है। कभी गांजा पीने और भांग खाने वाले ने किसी से लड़ाई, झगड़ा, हत्या, बलात्कार किया है तो बता दें। प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने उनके बयान पर कहा युवाओं को गांजा पीने और भांग खाने की सलाह देना बेहद आपत्तिजनक है। उनके इस बयान से भाजपा का नशे के प्रति नजरिया सामने आया है।
भाजपा विधायक डॉ. बांधी ने कहा, छत्तीसगढ़ में लोगों को शराब की जगह भांग एवं गांजा की ओर आगे बढ़ना चाहिए। इतना ही नहीं गांजा एवं भांग की ओर जनता को ले जाने के लिए उन्होंने कहा, शराबबंदी के लिए बनी विधानसभा समितियों को भी भांग और गांजे की ओर हम कैसे आगे बढ़े इस पर विचार कराना चाहिए। लोगों को अगर नशा चाहिए तो ऐसा नशा दे जिसमें हत्या बलात्कार लड़ाई झगड़ा ना हो ऐसा नशा दें। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने कहा, बांधी बयान देते समय वे काफी गंभीर नजर आ रहे और इस बात के लिए चिंतित हैं, कह रहे हैं कि हम लोगों को गांजे की तरफ कैसे ले जाएं, इसके लिए प्रयत्न करने की आवश्यकता है। शराब के विकल्प के तौर पर गांजे और भांग के सेवन की वकालत बांधी कर रहे हैं। गांजे को पूरे देश मे प्रतिबंधित किया गया है। बड़ा ही हास्यास्पद है कि डॉ. बांधी गांजा पीने से अपराध पर अंकुश लगने की नई थ्योरी प्रस्तुत कर रहे हैं।
भाजपा बताए इससे कितना सहमत?
उन्होंने कहा, भाजपा बताए, वह अपने विधायक और वरिष्ठ नेता डॉ. बांधी के बयान से कितनी सहमत है? भाजपा शासनकाल में प्रदेश के गली-मुहल्लों में हुक्का बार, हर ठेले पर गांजे की निर्बाध बिक्री क्या इसीलिए होती थी? भाजपा शराब के वैकल्पिक नशे को प्रोत्साहित कर रही थी। रमन राज में शराब के नशे को इतना प्रोत्साहित किया गया कि छत्तीसगढ़ प्रति व्यक्ति शराब की खपत में देश में नंबर एक हो गया था। कांग्रेस सरकार ने राज्य में शराब की खपत कम करने के लिए ठोस प्रयास किए।
भाजपा का सवाल – शराबबंदी कब करेंगे बताएं
प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने कहा, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी ने व्यक्तिगत बयान में जो कहा है, उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने से पहले कांग्रेस और सत्यनारायण शर्मा को उनकी भावना समझनी चाहिए कि शराब के कारण राज्य में क्या स्थिति निर्मित हो गई है। कांग्रेस की सरकार शराब के वैध धंधे से जितनी कमाई कर रही है, उससे तीन गुनी अधिक कमाई अवैध शराब के जरिए हो रही है। प्रदेश में जो आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, वह शराब के नशे में हो रही हैं अथवा नहीं? हर घटना के पीछे एक ही कारण सामने आता है कि शराब के नशे में वह वारदात हुई। उन्होंने सवाल किया, आखिर वो शराबबंदी कब करेंगे ये बताए।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म