रिपोटिंग -चित्रा पटेल छत्तीसगढ़ : रायपुर 03 अप्रेल 2019 सरोना में पन्द्रह दिनों से डंपिंग यार्ड में लगी आग से
वहाँ के आस पास के नागरिकों का जीना दूभर हो गया था। लगी आग के धुँए से कई तरह की बीमारी फैल रही थी , जिससे वहाँ के निवासी तथा आस पास के लोग काफी बुरी तरह से
प्रभावित थे।जिसकी जानकारी विधायक विकास उपाध्याय को हुई उन्होंने गंभीरता से लेते हुवे प्रशासन को अवगत कराया था और प्रशासन को चेतावनी दिए थे कि 24 घण्टे के अंदर लगी आग को काबू नही किया गया तो मैं धरने पे बैठ जाऊंगा। आज सुबह -सुबह ही जोन कमिश्नर उनके साथ जोन अध्यक्ष एवं पार्षद सोमन ठाकुर,शहर प्रवक्ता डॉ.विकास पाठक,ब्लॉक अध्यक्ष अशोक ठाकुर मौके पे पहुँच कर तत्काल फायर बिग्रेड की सात गाड़ियों को लगाए जिससे आग पे काबू पाया गया और आग के धुएं से लोगो को राहत मिली। विकास उपाध्याय ने बताया कि में हमेशा जनता के हित के लिए 24 घंटे उपलब्ध हूं और हमेशा रहूँगा। आज मोके पर जोन 08 के अध्यक्ष एवं काँग्रेस पार्षद सोमन ठाकुर,शहर प्रवक्ता डॉ.विकास पाठक,ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सिंह ठाकुर, गणेश प्रसाद पांडेय,प्रवीण भगत,मनोज ढहाटे,सुनील धीवर,मन्नू चक्रधारी,कमल सिन्हा,नीलम सोनकर,पुनीत साहू,छबिराम यादव साथ ही सरोना एवं चंदनडीह के नागरिकगण उपस्थित हुए।