November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चिटफंड मामले की जांच और नान घोटाले को लेकर सोशल मीडिया में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि डॉ. रमन सिंह प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से मुलाकात कर उनसे ईडी जांच की मांग करें। चिटफंड में साढ़े 6 हजार करोड़ रुपए गरीब जनता का लूटकर भाग गए। मेहनत करके हमने 40 करोड़ रुपए वापस कराए। डॉ. रमन सिंह और उनके पूरे परिवार के लोग इसके ब्रांड एंबेसडर थे। कोर्ट के आदेश पर उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर भी हुआ है। जब एफआईआर दर्ज हुआ है, तो ईडी जांच करे। उन्होंने कहा कि सिर्फ कहने से नहीं होगा। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को ईडी की जांच के लिए लिखकर दें। हम भी चाहते हैं चिटफंड मामले की जांच करवाएं।
दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा, दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात होगी। रविवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक है। वहां चुनाव के लिए पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। हिमाचल प्रदेश के साथियों से मुलाकात होगी। चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। डॉ. रमन सिंह के राजनीति से सन्यास वाले बयान पर उन्होंने कहा, डॉ. रमन सिंह के खिलाफ प्रमाण हैं। नान घोटाले में जांच हो रही थी, तो उन्हीं के नेता प्रतिपक्ष ने जाकर हाईकोर्ट में रोक लगवाया। नान घोटाले में ईडी जांच कर रही है। ईडी कब बताएगी कि सीएम साहब और सीएम मैडम कौन हैं?
रमन ने फिर साधा सीएम पर निशाना
दो अलग-अलग ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, भूपेश जी छत्तीसगढ़ को पौने चार साल में आपकी निकम्मी सरकार की अक्षमता का पता चल ही गया है। तभी वो चिटफंड की जांच अब तक नहीं कर पाई है। आपने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर ईडी से जांच की बात कल विधानसभा में की है, तो इस जांच के लिए मेरा भी पूर्ण समर्थन है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, एक तरफ आप सोनिया गांधी की ईडी से पूछताछ के खिलाफ ईडी ऑफिस में धरना देते हैं। दूसरी तरफ चिटफंड मामले में ईडी पर भरोसा करते हैं। यह दोहरी राजनीति मत कीजिए। क्योंकि दूसरों पर कीचड़ फेककर अपना चेहरा चमकाने वालों का घिनौना चरित्र सामने आ ही जाता है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT