मानसून सत्र में कांग्रेस विधायकों को विपक्ष के मुद्दों पर आक्रमक रहने के निर्देश
HNS24 NEWS July 17, 2022 0 COMMENTSरायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों और उस पर तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान विपक्ष के द्वारा सरकार के खिलाफ लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सभी विधायकों को सदन में आक्रामकता के साथ विपक्ष के सवालों का सरकार की योजनाओं को जोड़ते हुए जवाब देने और सत्र के दौरान सभी को उपस्थित रहने की हिदायत दी गई।
मुख्यमंत्री निवास में देर शाम को हुई बैठक में टीएस सिंहदेव और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम को छोडकर सभी विधायक उपस्थित थे। विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष के द्वारा सरकार पर लगाए जाने वाले आरोपों का प्रतिकार करने सभी विधायकों को पूरी तैयारी के साथ आने कहा गया है। विधायकों को उन सभी मुद्दों पर तैयारी करने कहा गया है जो विपक्ष प्रमुखता से उठाने जा रही है। सभी विभागों के सवाल जवाब के दौरान विपक्ष के द्वारा लगाए जाने वाले आरोपों को लेकर विषय वार तैयारी का खाका भी विधायकों को दिया गया।
विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का होगा विरोध
विधायक दल की बैठक में के बाद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि बैठक में मानसून सत्र, राष्ट्रपति चुनाव के मतदान को और अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि विपक्ष आज इस स्थिति में नहीं है कि अविश्वास प्रस्ताव ला सके। यदि वे अविश्वास प्रस्ताव लाते भी हैं तो भी इसका कुछ असर सरकार पर नहीं पड़ेगा। उनके अविश्वास प्रस्ताव का सदन में पूरजोर विरोध किया जाएगा।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा
देश के 16 वें राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर सोमवार को विधानसभा में होने वाले चुनाव में सभी विधायकों को हिस्सा लेने और संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट करने के पार्टी के निर्णय से अवगत कराया गया। सभी विधायकों को मतदान खत्म होने से पूर्व मतदान करने कहा गया है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल