November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफे को लेकर चर्चा के बाद निर्णय हाईकमान पर छोड़ा गया है। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया मामले को हाईकमान के समक्ष रखेंगे। मंत्रियों और विधायकों ने टीएस सिंहदेव के पत्र को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। चर्चा के बाद मामले को कांग्रेस आलाकमान के समक्ष रखने का निर्णय लिया गया। उनका एक विभाग से इस्तीफा स्वीकृत करने का फैसला अब हाईकमान पर निर्भर है। कुछ लोगों ने मंत्री के इस कृत्य को अनुशासनहीनता से जोड़ते हुए कार्रवाई करने की मांग भी रखी है।

विधायक बृहस्पत सिंह ने बताया कि बैठक में राष्ट्रपति चुनाव और विधानसभा सत्र की तैयारी के साथ पंचायत मंत्री के इस्तीफे को लेकर चर्चा हुई. सभी विधायकों ने अपनी राय रखी। जो भी फैसला करना है वह हाईकमान करेगा।

मुख्यमंत्री निवास में रविवार को हुई बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे ने कहा, मंत्री टीएस सिंहदेव के शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफे के संबंध में मीडिया को जारी पत्र को विधायक दल के सामने रखा गया। उनके द्वारा उठाए गए मामलों को गंभीरता से लेते हुए विधायक दल ने चर्चा के बाद पूरे मामले को पार्टी संगठन के माध्यम से प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के द्वारा हाईकमान को अवगत कराने का निर्णय लिया। हाईकमान मामले में जो निर्णय लेगा उसे माना जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्र में जिन बिंदुओं को उठाया ग्रया है, उससे भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। विधायक बृहस्पत सिंह ने बैठक के बाद कहा कि मंत्री सिंहदेव के मामले पर विधायक दल की बैठक में चर्चा हुई। चर्चा के बाद इस पर निर्णय का फैसला हाईकमान पर छोड़ा गया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT