November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के मोर्चा प्रकोष्ठ विभागों के अध्यक्षों की बैठक में प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा, कांग्रेस एक संगठन है और इस संगठन के हाथ पैर आप लोग है। आपकी सक्रियता से ही कांग्रेस मजबूत होगी। अगली बार जब बैठक हो तो सभी और बेहतर परफार्मेंस की रिपोर्ट के साथ आयें। सभी बूथ स्तर तक संगठन का विस्तार करें। मूल संगठन से तालमेल रखे। सभी अध्यक्षों ने अपने-अपने संगठन की कार्यप्रणाली, मासिक बैठक, पिछले माह के कार्यक्रम और आगामी माह की कार्ययोजना के बारे में विस्तृत विवरण दिया।
बैठक में प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला ने आगामी 21 जुलाई को ईडी दफ्तर के घेराव में मोर्चा प्रकोष्ठों की सहभागिता के संबंध में जानकारी एकत्रित किया तथा सभी शीघ्र कार्यकारणी और मासिक बैठक प्रतिवेदन प्रदेश मुख्यालय को प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में आभार प्रदर्शन महामंत्री प्रशासन रवि घोष ने किया। मोर्चा प्रकोष्ठों की प्रभारी महामंत्री सुमित्रा धृतलहरे ने सभी विभागों की बैठकों में आये मासिक प्रतिवेदन की जानकारी को प्रस्तुत किया। आगामी 9 से 14 अगस्त तक आजादी की 75वीं वर्षगांठ में होने वाली पदयात्रा में सभी शामिल हो। 21 को ईडी दफ्तर में सभी की प्रभावी उपस्थित होनी चाहिये। बैठक में महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, सहित सभी माेर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद थे।
पीसीसी अध्यक्ष ने बनाई कमेटी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे गए ईडी के सम्मन के विरोध में कांग्रेस ईडी ऑफिस का घेराव करेगी । 21 जुलाई को ईडी दफ्तर घेराव के लिए पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के संयोजक बनाया गया है। पांच सदस्यीय कमेटी खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला सदस्य होंगे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT