रायपुर : राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ मंगलवार को पांचवें दिन भी कांग्रेस का विरोध जारी रहा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस मुख्यालय से ईडी दफ्तर तक पैदल मार्च करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, भाजपा छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। अग्निपथ योजना से देश के युवा गुस्से में हैं। ये योजना देशहित में नहीं है, इसे वापस लेना चाहिए। भाजपा चार साल बाद सेवानिवृत्त युवाओं को अपने कार्यालय में चौकीदार के रूप में रखना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की मंशा आरक्षण खत्म करने की है।
फोन टैपिंग पर शंका में दे रहे बयान
मुख्यमंत्री के फोन टेपिंग के आरोप पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार के नेताओं का फोन टैपिंग क्यों कराएगी। ये शंका में ऐसा बयान दे रहे हैं। ईडी इनके नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। नेशनल हेराल्ड के मामले में उन्हें नोटिस दिया गया है। एजीएल जो इसे रन करता था, उसके शेयर में परिवर्तन किया गया। कांग्रेस ने 90 करोड़ का ऋण दिया और उसकी वैल्यू परिवर्तन कर 50 लाख लाख रुपए कर दिया गया। उन्होंने कहा कि 2000 करोड़ रुपए की वैल्यू 50 लाख कैसे की गई। इसी के बारे में पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा, यंग इंडिया को रन करने वालों में मोतीलाल वोरा, फर्नांडीज, जिनका शेयर 12-12 प्रतिशत था, वे अब नहीं रहे। सोनिया और राहुल गांधी ही बचे हैं, उनसे शेयर परिवर्तन में जो तकनीकी त्रुटि कर अपराध किया गया है, उसके बारे में पूछताछ हो रही है। कानून अपना काम कर रहा है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म