छ ग प्रदेश प्रभारी ने बड़ती महंगाई को लेकर केंद्र को कहा मुनाफाखोरी कर रहे हैं…सरकार अपना पेट भर रही है और जनता की कोई ध्यान नहीं हैं
HNS24 NEWS March 30, 2022 0 COMMENTSरायपुर : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर कहा -काग्रेस पार्टी ने जिस तरह से तीन उपचुनाव में जीत हासिल की है । उससे कम नहीं, उससे ज्यादा यानी बेहतर तरीके से खैरागढ़ उप चुनाव को जीतने जा रही है।उसके लिए चाहे विधायक हो, चाहे सांसद हो, चाहे प्रदेश के पदाधिकारी हो सभी 1 जून से लगे हुए हैं …यह सभी की जिम्मेदारी है, वहां पर कांग्रेस पार्टी का विधायक जीत कर आए।
खैरागढ़ उपचुनाव में मुद्दों को लेकर पीएल पुनिया ने कहा कि बहुत सी बातें कही जाती है, लेकिन मुख्य बात कि सरकार ने कितना अच्छा काम किया है।आम जनता तक सरकार के काम का संदेश लेकर जाएंगे और जनता जानती है, जो लाभान्वित हुए हैं। कांग्रेस पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में काफी अच्छा काम कर रही है, जिसका लाभ मिलेगा।
बड़ती महंगाई को लेकर पुनिया ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
चुनाव में महंगाई के मुद्दे के सवाल पर पीएल पुनिया ने कहा कि मोदी सरकार ने 137 दिन तक कोई भी पेट्रोल, डीजल, एलपीजी गैस के दाम नहीं बढ़ाए और इंतजार कर रहे थे। चुनाव खत्म हो और वे दाम बढ़ाना चालू करें ,और बहाना बनाते हैं कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम बढ़े हैं इसलिए दाम बढ़ाए, लेकिन अगर उसको देखा जाए तो 2014 में यूपीए की सरकार थी, उस समय के रेट ₹71 पेट्रोल था और ₹55 डीजल ₹100 से ज्यादा का पेट्रोल हो गया है। मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी इतनी ज्यादा लगा दी है, जिसकी वजह से इसके दाम बढ़ रहे हैं। पिछले 8 साल के अंदर 26 लाख करोड़ रुपए सरकार ने एक्साइज ड्यूटी के रूप में सिर्फ पेट्रोलियम प्रोडक्ट से वसूल की है । यह सिर्फ मुनाफाखोरी कर रहे हैं। सरकार अपना पेट भर गई है और जनता की कोई ध्यान नहीं हैं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल