शारिरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए अपनी दिनचर्या में योगाभ्यास को अनिवार्य रूप से शामिल करे- विधायक मंडावी
HNS24 NEWS June 21, 2022 0 COMMENTSबीजापुर21जून- आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय योगाभ्यास बैडमिंटन हाल में आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी थे वहीं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर राज्य गीत गाकर किया गया।इस अवसर पर विधायक विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, पुलिस अधीक्षक अंजनेय वाष्णैव, जिला पंचायत सीईओ रविकुमार साहू,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला, एसडीएम डाँ हेमेन्द्र भूआर्य,डीप्टी कलेक्टर ओंकारेश्वर सिंह सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिको ने उत्साह पूर्वक योगाभ्यास किया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने योगाभ्यास के महत्व को बताते हुए कहा कि शारिरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करे,नियमित रूप से योगाभ्यास कई बीमारियों से बचाती है और लड़ने की क्षमता प्रदान करती है इसलिए आज से सभी संकल्प लें और नियमित योग करे।
कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने कहा आज व्यस्तता भरी, भाग-दौड़ की जिंदगी में योग से शरीर में नई ऊर्जा एवं शक्ति का संचार होता है जिससे तन और मन स्वस्थ रहता है योग स्वयं करे और सभी को योग करने के लिए प्रेरित अवश्य करे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल