November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधते हुए कहा, भारत दिवालियापन की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार विदेश से निवेशक लाने में नाकाम रही है। देश का शेयर बाजार लगातार नीचे जा रहा है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। एयरपोर्ट और रेलवे को बेचने का काम केंद्र सरकार कर रही है। यह हमारे नवरत्न में से एक है। दूसरी तरफ देश में कोयला नहीं मिल रहा है।
रविवार को दिल्ली दौरे पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में कहा, मेरा विदेश दौरा स्थगित हो गया है। सिंगापुर के रास्ते बाली जाना था, उसके लिए परमिशन नहीं मिला. दूसरा ये कि हेराल्ड मामले को लेकर सोमवार से फिर से ईडी राहुल गांधी से पूछताछ शुरू करने वाली है, इसकी वजह से भी मैने अपना विदेश दौरा स्थगित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, नेशनल हेराल्ड के जरिए कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश हो रही है। नेशनल हेराल्ड को कांग्रेस पार्टी ने लोन दिया था। उसका हर साल ऑडिट होता था। यह मामला चुनाव आयोग में भी गया था। चुनाव आयोग ने इसे अमान्य कर दिया। ऐसे में नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला कहां से बनता है। इस मुद्दे के जरिए कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की साजिश हो रही है।
अति आत्मविश्वास में केंद्र सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार अति आत्मविश्वास में है। उन्होंने जल्दबाजी में कृषि कानून को लॉन्च किया था। अब अग्निपथ योजना लेकर आ गई है। देश का युवा इस योजना से गुस्से में हैं। उन्होंने अग्निपथ योजना में भर्ती के सेवा निधि पैकेज पर कहा, 4 साल बाद सेना से रिटायर होने के बाद युवाओं को महज 10-12 लाख रुपए मिलेंगे। 10-12 लाख रुपए तो शादी-पार्टी में ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा, ऐसे में तो नौकरी और पैसा जाने के बाद युवा परिवार कैसे चलाएंगे? इसलिए ये योजना युवाओं के हित में नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की किल्लत
मुख्यमंत्री ने कहा, पिछले दो महीने से छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की किल्लत है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं। कई इलाकों में तो पेट्रोल पंप बंद होने की स्थिति में है, इससे ट्रांसपोर्टेशन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्हाेंने कहा, पेट्रोल, डीजल की किल्लत पर मैने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है। बीते दो महीने से छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कमी हो रही है। इससे कृषि क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है। किसानों को सिंचाई और अन्य कार्य के लिए डीजल नहीं मिल पा रहा है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT