प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में डाला डेरा, मरकाम आज जाएंगे
HNS24 NEWS June 19, 2022 0 COMMENTSरायपुर : नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर सोमवार को राहुल गांधी को फिर ईडी दफ्तर तलब किया गया है। ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ का विरोध करते हुए कांग्रेस नेता धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। तीन दिन तक चले प्रदर्शन के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ जिला अध्यक्ष और मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को वहां पहुंच गए। उनके साथ विकास उपाध्याय और राजेश तिवारी भी हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने बताया, कांग्रेस ने नारा दिया है ‘राहुल के सम्मान में, छत्तीसगढ़ कांग्रेस मैदान में’। राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब राज्य के कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई का जमकर विरोध करेंगे। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूरे मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी काे समन जारी करने के बाद से लगातार विरोध के चलते दिल्ली में कई कांग्रेसी नेताओं को एआईसीसी मुख्यालय से निकलने नहीं दिया गया। अब सोमवार को भी प्रदर्शन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राहुल गांधी से साथ पदयात्रा कर ईडी दफ्तर तक पहुंचने की तैयारी है। बताया जाता है कि इस मामले में सोनिया गांधी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। स्वास्थ्यगत कारणों से वे 23 जून को वहां जा सकती हैं। उस दौरान भी उग्र प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है। कांग्रेस के कई वरिष्ठ विधायक भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने जाने की तैयारी कर रहे हैं, इनमें सत्यनारायण शर्मा का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम अटका
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राहुल गांधी के समर्थन में दिल्ली में लगातार डटे हुए हैं। मुख्यमंत्री के प्रदर्शन में शामिल होने के कारण विधानसभा क्षेत्रों में चल रहा भेंट-मुलाकात कार्यक्रम अटक गया है। जशपुर और कोरिया का उनका कार्यक्रम पिछले सप्ताह तय था, जो नहीं हो पाया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म