कांग्रेस नेताओं का राजभवन मार्च: ईडी की कार्रवाई और कांग्रेस मुख्यालय में लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन
HNS24 NEWS June 16, 2022 0 COMMENTSरायपुर : रायपुर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ पर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर नेताओं के साथ मारपीट और घसीटकर निकालने के एक दिन बाद राजधानी रायपुर में कांग्रेस ने राजभवन का घेराव कर दिया। राजभवन के मुख्य द्वार तक कांग्रेस प्रदर्शनकारियों की भीड़ को जाने से रोकने के लिए पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता और विधायक गुरुवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक पर इकट्ठा हुए। वहां उन्होंने धरना दिया। इस दौरान नेताओं ने कहा, केंद्र सरकार कांग्रेस और विपक्ष को बदनाम करने और सवाल उठाने वाले नेताओं को तोड़ने के लिए केंद्रीय एजेंसियाें का दुरुपयोग कर रही है। राहुल गांधी भाजपा की हर चाल को बेनकाब कर रहे हैं। इसलिए वे उनकी आंखों में सबसे अधिक खटक रहे हैं। ईडी ने एक मनगढ़ंत केस में उनको उलझाने की कोशिश की है। कांग्रेस के कार्यकर्ता ऐसा नहीं होने देंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा, कल का मंजर पूरा देश ने देखा। किस प्रकार दिल्ली की पुलिस ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय 24 अकबर रोड नई दिल्ली, जिस पार्टी का आजादी दिलाने में, देश के नवनिर्माण में, देश के विकास में योगदान रहा है, उस पार्टी के कार्यालय में मोदी-शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस घुसती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करती है, जिसमें हम सब मुख्यमंत्री के साथ मैं भी वहां उपस्थित था, हमारे वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।
राजभवन के बाहरी गेट पर धक्का-मुक्की
एक घंटे तक धरना और भाषण के बाद कांग्रेस नेताओं ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राजभवन के लिए कूच किया। यहां से पैदल चलकर राजभवन के बाहरी गेट तक पहुंच गए। यहां सुरक्षाकर्मियों ने गेट बंद कर दिया। पुलिस का कहना था, राजभवन के भीतर प्रमुख नेता ही आएं। युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के प्रदर्शनकारी भीतर जाने के लिए पुलिसकर्मियों से उलझ गए। इसकी वजह से वहां धक्का-मुक्की भी हुई। बाद में मोहन मरकाम, सत्यनारायण शर्मा, मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, अमितेश शुक्ला, कुलदीप जुनेजा आदि नेताओं ने राज्यपाल अनुसुईया उइके की अनुपस्थिति में उनके सचिव अमृत खलखो से मिलकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिला और ब्लॉक में आज प्रदर्शन
कांग्रेस ने 17 जून को जिला और ब्लॉक स्तर में प्रदर्शन की घोषणा की है। सभी सांसदों-विधायक, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के प्रदर्शन में शामिल होंगे। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता जिला कलेक्टर के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म