स्टार 7 एक्सचेंज मोबाईल ऐप के माध्यम से कर रहे थे हाईटेक सट्टे का संचालन
HNS24 NEWS March 31, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.03.2019 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कुछ व्यक्ति थाना सिविल लाईन क्षेत्र में आई.पी.एल. 2019 के 20-20 क्रिकेट मुम्बई इंडियन्स वर्सेस राॅयल चैलेंजर्स के मैच में क्रिकेट सट्टा खिला रहे हैं कि सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना सिविल लाईन की एक विशेष टीम गठित कर सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। टीम ने मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर दबिश देकर 02 व्यक्तियों को हाईटेक तरीके से स्टार 7 एक्सचेंज मोबाईल ऐप के माध्यम से आई.पी.एल. सट्टे का संचालन करते गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम महेन्द्र त्रेहन उर्फ हैप्पी एवं सुधीर अग्रवाल होना बताने के साथ -साथ बताया कि वे लोग स्टार 7 एक्सचेंज मोबाईल ऐप के माध्यम से हाईटेक सट्टा का संचालन कर रहे थे। मोबाईल ऐप को आरोपी सुधीर अग्रवाल गोंदिया के बुकी से कमीशन के आधार पर लाया है एवं अपने एजेंटो को 20 प्रतिशत कमीशन के आधार पर ऐप का आई डी एवं पासवर्ड दिया हुआ है। जिसमें आरोपी सुधीर अग्रवाल को 30 प्रतिशत एवं ऐप बनाने वाले को 50 प्रतिशत कमीशन प्राप्त होता है। उक्त मोबाईल ऐप में लाईव मैच देखते हुये सट्टा लगाने की सुविधा उपलब्ध होने के साथ अन्य प्रकार के कई सुविधायें जैसे आॅन लाईन जुआ, तीन पत्ती एवं पोकर खेलने की भी सुविधायें है। आरोपियों के कब्जे से 02 नग कम्प्यूटर सिस्टम, 03 नग मोबाईल फोन एवं नगदी 1,00,800/- रूपये, 50 लाख से उपर की सट्टा पट्टी एवं ऐप के दर्जन भर से अधिक आई डी एवं पासवर्ड जप्त कर थाना सिविल लाईन में धारा 4क जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध करने के साथ – साथ आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों से जप्त मोबाईल फोन एवं सट्टा – पट्टी का अवलोकन किया जा रहा है एवं शीघ्र ही सट्टा नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियांे की गिरफ्तारी की जावेगी। आई.पी.एल. सट्टा के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार आरोपी
01. महेन्द्र त्रेहन उर्फ हैप्पी पिता स्व0 राजेन्द्र त्रेहन उम्र 31 साल निवासी तेलघानी नाका इच्छा निवास आजाद चैक रायपुर।
02. सुधीर अग्रवाल पिता परस राम अग्रवाल उम्र 45 साल निवासी मेघा ट्रेवल्स राठौर चैक आजाद चैक रायपुर।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म