राजधानी रायपुर स्थित संकल्प हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी कार्यवाही
HNS24 NEWS June 4, 2022 0 COMMENTSरायपुर 03 जून 2022 : आज स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी रायपुर स्थित संकल्प हॉस्पिटल पर बड़ी कार्यवाही की है। पूर्व में भी स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सालय के विरुद्ध शिकायत प्राप्त हो रही थीं, जिसमें चिकित्सालय प्रबंधन के विरुद्ध शासन की डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में अतिरिक्त राशि लिये जाने की शिकायतें प्राप्त होती रही है। अस्पताल प्रबंधन को मरीजों से नगद राशि न लिये जाने कई बार निर्देशित किया जा चुका है,
उसके उपरांत भी वर्तमान में टीपीए से प्राप्त ऑडिट रिपोर्ट में पुनः कुल 08 प्रकरणों पर हितग्राहियों से अतिरिक्त नगद राशि लिया जाना पाया गया है, अस्पताल प्रबंधन द्वारा उक्त कृत्य की पुनरावृत्ति की जा रही है। जिससे यह प्रतीत हुआ है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा आर्थिक लाभ के उद्देश्य से योजना के नियम विरुद्ध मरीजों से अतिरिक्त नगद राशि ली जा रही है। इस विषय पर कार्यवाही करते हुए अब अस्पताल को राज्य नोडल एजेंसी द्वारा संचालित समस्त योजनाओं से 03 माह के लिए निलंबित किया गया है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म