भाजपा के 15 सालो में किये गये घोटालो के दोषी जेल की सलाखों के पीछे होंगे : विकास तिवारी
HNS24 NEWS March 30, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान कहां की राज्य सरकार द्वारा गठित सभी एसआईटी अवैधानिक है । कहने पर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की ओर से सभी ऐसा एसआईटी के गठन को माननीय हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। किसी भी प्रकरण में उन्हें कोई भी राहत नहीं मिली है न्यायालय में लंबित प्रकरणों पर सार्वजनिक टिप्पणी करना न्यायालय की अवमानना की श्रेणी में आता है। विशेषकर तब जब भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की जनहित याचिका लम्बित हो। डॉ रमन सिंह का यह बयान यह दर्शाता है कि भाजपा अपने आप को माननीय न्यायालय से ऊपर समझती है I
प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि एसआईटी का गठन पूर्ण वैधानिक तरीक़े से हुआ है । एसआईटी का गठन डीजी, एसीबी की रिपोर्ट एवं प्रमुख सचिव, विधि विभाग एवं जीएडी के अभिमत के आधार पर हुआ है I इससे साफ होता है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को राहत नहीं मिलने के कारण वह बौखलाहट में बयान जारी कर रहे हैं। उन्हें जानकारी हो चुकी है कि उनके साथ अब उनकी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता साथ नहीं खड़ा है। उनके कार्यकाल के समय के हुए घोटाले सामने आने पर उनकी यह प्रतिक्रिया अपेक्षित ही है।प्रदेश की जनता के मंशा के अनुरूप सभी घोटालों के दोषी को सजा मिलना निश्चित है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म