युकां चुनाव में जमकर दांवपेंच, समर्थकों को जिताने विधायकों ने झोंकी ताकत
HNS24 NEWS May 25, 2022 0 COMMENTSरायपुर : छत्तीसगढ़ में चल रहे यूथ कांग्रेस के चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष को छोड़ जिला अध्यक्ष बनवाने के लिए भी विधायकों द्वारा जमकर दांवपेंच की जा रही है। वार्ड और बूथ अध्यक्षों से लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों के माध्यम से अपने समर्थकों को युवा कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनाने सदस्य बनाए जा रहे हैं। दुर्ग समेत कई जिलों में स्थानीय विधायक अपने समर्थकों को प्रदेश महासचिव और जिला अध्यक्ष समेत अन्य पदों पर चुनाव जिताने में जुटे हैं। यूथ कांग्रेस चुनाव में बड़े लोगों की लाॅबिंग को लेकर युवाओं मे नाराजगी बढ़ती जा रही है।
छत्तीसगढ़ में युवक कांग्रेस की सदस्यता और संगठन का चुनाव 12 मई से 12 जून तक चलेगा। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि प्रदेश महासचिव पद के लिए 138 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आकाश शर्मा और आशीष मोनू अवस्थी चुनाव मैदान में हैं। दोनों दावेदारों ने मतदान से लेकर सदस्यता अभियान के लिए प्रदेशभर में टीम तैनात की है। बताया जा रहा है कि युवक कांग्रेस चुनाव में सदस्यता से लेकर मतदान के लिए कैंपेन चल रहा है। प्रदेश को पांच जोन में बांटकर चुनाव कराए जा रहे हैं। चुनाव के दौरान स्थानीय विधायकों की सक्रियता के चलते रायपुर के एक विधानसभा में विधायक द्वारा वार्ड और बूथ अध्यक्षों को भी सक्रिय किया गया है। यहां पर आंगनवाड़ी और मितानिनों के माध्यम से भी कैंपेनिंग कराई जा रही है। यही स्थिति दुर्ग समेत कई जिलों में है, जहां समर्थकों को जिताने वहां के निगम क्षेत्र के कर्मचारियों की सक्रियता से युवाओं में नाराजगी देखी गई है। कहा जा रहा है कि कई ब्लॉक में सदस्य बनाने भी अपने-अपने तरीके से दांव-पेंच के कारण यहां पर नाराजगी देखी गई है।
बस्तर और सरगुजा रोचक मुकाबला
युवक कांग्रेस चुनाव में बस्तर और सरगुजा से जोरदार प्रचार हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए जीशान कुरैशी की बस्तर में मजबूत पकड़ है। रायपुर से गुलजेब अहमद, बलौदाबाजार के मानस पांडेय और कांकेर के चकेश्वर गढ़पाले मुकाबले को रोचक बना रहे हैं। युवक कांग्रेस के 2016 में हुए चुनाव में चकेश्वर ने प्रदेश अध्यक्ष बने उमेश पटेल के बाद सबसे ज्यादा वोट पाया था।
प्रदेश महासचिव रायपुर से दो दर्जन दावेदार
प्रदेश महासचिव पद के लिए 138 उम्मीदवार मैदान में हैं। अकेले रायपुर से दो दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। महासचिव के लिए 45 पद हैं। इसमें 11 महिला उम्मीदवारों का चयन होगा। पांच ओबीसी, पांच एससी, पांच एसटी और पांच अल्पसंख्यक के लिए आरक्षित है। महासचिव पद के लिए भावेश शुक्ला, आदित्य सिंह, भावेंद्र गंगोत्री, आशीष द्विवेदी, यासीन खान, कोमल अग्रवाल, राकेश पांडेय, शशि सिंह, गोपाल दुबे के बीच मुकाबला है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म