रायपुर। हाल ही में हादसे का शिकार हुए छत्तीसगढ़ सरकार के सरकारी हेलीकॉप्टर की खरीदी पर सवाल उठने लगे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को इस संदर्भ में संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने अगस्ता हेलीकॉप्टर की खरीदी को लेकर उठ रही जांच की मांग को लेकर हुए सवाल पर कहा कि, इस पर विचार किया जा सकता है। गौरतलब है कि बीते 12 मई को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर नाइट फ्लाइंग की प्रेक्टिस के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार का अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 15 साल पहले यानी वर्ष 2007 में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर की खरीदी की गई थी। तब छत्तीसगढ़ में भाजपा सत्ता पर काबिज थी। हेलीकॉप्टर खरीदी के बाद से ही इसकी खरीदी प्रक्रिया को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अब उक्त हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बीच फिर से अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर के मॉडल और गुणवत्ता समेत अनेक बिंदुओं को लेकर सवालों के साथ खरीदी में भ्रष्टाचार की जांच की मांग हो रही है। इधर केंद्र सरकार की एविएशन एजेंसी नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) इस हादसे की जांच कर रहा है।
तत्कालीन मुख्यमंत्री और उनके पुत्र पर लगे आरोप ।
तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अक्टूबर 2007 में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीदा था। इसके लिए 65 लाख 70 हजार अमेरिकी डॉलर की बड़ी कीमत अदा की गई। जबकि यह भी बात आई कि सरकार ने कंपनी के साथ 61 लाख डॉलर में बातचीत तय कर ली थी, लेकिन अचानक ही बढ़ी हुई कीमत पर खरीदी कर ली गई। इस सौदे पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने सवाल उठाए। यह भी आरोप है कि खरीदी प्रक्रिया में एक स्टैंडर्ड मॉडल के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला गया, जो सही नहीं था। यह भी सवाल उठा कि ऐसा ही हेलीकॉप्टर झारखंड सरकार ने 55 लाख 91 हजार अमेरिकी डॉलर में खरीदा था।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल