मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा होने वाले शंकर नगर अंडर ब्रिज सौंदयिकर्ण का लोकार्पण की खुली पोल, उपर पाठ, नीचे सपाट – बृजमोहन
HNS24 NEWS May 22, 2022 0 COMMENTSरायपुर/ 21 मई | बृजमोहन ने कहा कि, भूपेश बघेल के राज में नया मुहावरा ऊपर पाठ, नीचे सपाट साबित हो रहा है। राजधानी रायपुर को एक विशेष पहचान दिलाने के लिए दिनांक 22 मई 2022 को संध्या 6:45 बजे शंकर नगर अंडर ब्रिज सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया जाएगा, जिसमें कि उपर तो करोड़ों का खर्च कर तामझाम किया गया है परन्तु उसी के नीचे की रोड़, जिसमें जनता रोज आवागमन करेगी, वहां गढ्ढों में पानी भर गया, एक बरसात में ही पोल खुल गई।
अभी एक्सप्रेस वे तैयार नहीं हुआ है, और बिना तैयारी के अधुरा उद्घाटन कर रहे हैं भूपेश सरकार।
बृजमोहन ने कहा कि, अधुरा निर्माण को सरकार पहले पुरा करे, तब आधिकारिक रूप से उद्घाटन करना चाहिए।
येसा पहली बार नहीं हुआ है, एक्सप्रेस वे में लगातार, भ्रष्टाचार हो रहा है और जल्दबाजी में उद्घाटन कर मिडिया के जरिए झुठा विज्ञापन करने में लगी भूपेश सरकार।
ओवरब्रिज के नीचे सौन्दर्यीकरण का कार्य घटिया स्तर का है, जिसमें नकली पौधे चिपकाए गए हैं जो कि अभी से उखड़ रहे हैं। राजधानी रायपुर को एक अलग पहचान देगा और पर्यटन के साथ-साथ लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बनेगा। रायपुर शहर को पर्यटन के क्षेत्र में विशेष पहचान दिलाने विधायक कुलदीप जुनेजा जी एवं एजाज ढेबर जी की पहल पर तेलीबांधा व शंकर नगर अंडर ब्रिज का सौन्दर्यीकरण कार्य घटिया स्तर का किया गया है जिसकी घटिया गुणवत्ता का है। इसमें भ्रष्टाचार की झलक स्पष्ट नजर आ रही है।