November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभावार दौरे के दूसरे चरण में वे बस्तर संभाग जाएंगे। यह दौरा बुधवार से 2 जून तक चलेगा। झीरम कांड की दसवीं बरसी पर मुख्यमंत्री बस्तर में झीरम शहीद स्मारक का लोकार्पण करेंगे। झीरम नक्सल कांड में बलिदान देने वाले कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं, सुरक्षा बल के जवानों और आम लोगों को श्रद्धांजलि देने 25 मई को मुख्यमंत्री चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर होंगे। 25 मई 2013 को झीरम नक्सल कांड जिस क्षेत्र में हुआ था, वह इलाका इसी विधानसभा क्षेत्र में आता है। बताया जाता है कि उसी दिन मुख्यमंत्री यहां जगदलपुर लालबाग में झीरम के शहीदों की स्मृति में स्थापित शहीद स्मारक का लोकार्पण भी करेंगे।
प्रदेश में जमीनी स्तर पर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा और जनता की समस्याएं सुनने के लिए सीएम बघेल 4 मई से दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री दूसरे चरण में सबसे पहले कोंटा और सुकमा जाएंगे। उसके बाद बीजापुर होते हुए बस्तर के अलग-अलग जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम जनचौपाल में लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। बस्तर के कांकेर में मुख्यमंत्री के दौरे का दूसरा चरण खत्म होगा। शासन ने भी तिथिवार जो दौरा कार्यक्रम जारी किया है। मुख्यमंत्री इस दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के किन्हीं तीन ग्रामों का आकस्मिक रूप से दौरा करेंगे। इन गांवों में उपलब्ध नागरिक सुविधाओं, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा, जनता से सीधा संवाद व शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण प्रस्तावित है।
बस्तर संभाग में कब कहां दौरा
18 मई को सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा, 19 मई को बीजापुर, 20 मई को दंतेवाड़ा, 23 मई को कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा, 24 मई को कोंडागांव विधानसभा, 25 मई को चित्रकोट, बस्तर, 26 मई को बस्तर, 27 मई को जगदलपुर, बस्तर, 30 मई को नारायणपुर, 31 मई को भानुप्रतापपुर, कांकेर,1 जून को अंतागढ़, कांकेर का दौरा करेंगे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT