November 24, 2024
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
  • 3:04 pm रायपुर दक्षिण में फिर खिला कमल, 46 हजार से भी अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को मिली ऐतिहासिक विजय
  • 2:18 pm झारखंड, कर्नाटका में इंडिया गठबंधन की जीत पर बधाई, वायनाड में प्रियंका गांधी ने इतिहास रचा

छत्तीसगढ़ : रायपुर लोक सभा चुनाव के मद्दे नजर निगरानी दल द्वारा भारतीय जनता पार्टी की चुनावी सामग्री जब्त किये जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रचार विभाग के प्रमुख एवं छगन लाल मंूदड़ा ने स्थानीय प्रशासन पर सरकार के दबाव में एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की चुनाव सामग्री पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। दबाव के चलते भाजपा की ही चुनाव सामग्री जब्त की जा रही है। मूंदड़ा ने आरोप लगाया कि जब्त सामग्री के सम्पूर्ण वैध दस्तावेज होने के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा भाजपा पर एकतरफा कार्रवाई करना इस बात को साबित करता है कि स्थानीय प्रशासन सरकार के दबाव में भाजपा पर एकतरफा कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा की सक्रियता और प्रचार प्रसार में अन्य दलों से आगे निकलना सरकार में बैठे दल को पच नहीं रहा है और भाजपा की जीत के पूर्वाभास से आशंकित भयभित ऐसे तत्व जो सरकार में बैठे में दबाव बनाकर ऐसी कार्यवाही करवा रहे हैं। एक तरफ तो चुनावी दृष्टि से भाजपा की चुनाव सामग्री जब्त की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ भूपेश सरकार के इशारे पर शराब कोचिये जगह-जगह शराब डंप करने का काम कर रहे हैं उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे ही प्रचार सामग्री कांग्रेस के लोग भेज रहे हैं, जो लगातार प्रचार में दिख भी रहा है, परंतु उस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव विधिक संयोजक नरेश गुप्ता ने ऐसे दबाव पूर्वक की गई कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र के लिए ऐसी भेदभाव पूर्ण एकतरफा कार्रवाई उचित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा की ही चुनाव सामग्री जब्त करने एवं संपूर्ण वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के बावजूद भी अनावश्यक रूप से भाजपा की चुनाव सामग्री वाली गाड़ी को 20 घंटे रोक कर रखना नियम विरूद्ध है। उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित दमनात्मक कार्रवाई बताते हुए चुनाव आयोग से संबंधित कलेक्टर को हटाने की मांग की है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT