रायपुर, 10 मई 2022/ वन तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर से दुग्धाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास ने अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड भाटागांव के सामने व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण करने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने इस अवसर पर मंत्री मोहम्मद अकबर का शॉल भेंटकर अभिनंदन किया।
अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड के लिए बालाजी स्वामी ट्रस्ट दुग्धाधारी मठ ने जमीन प्रदान की थी। इसके पूर्व बस स्टैण्ड नगर के घनी अबादी वाले क्षेत्र पंडरी में था, जहां हमेशा यातायात जाम की स्थिति बनी रहती थी। अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड का निर्माण भाटागांव में किया गया है। दुग्धाधारी मठ बस स्टैण्ड के सामने खाली पड़ी अपनी जमीन पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण करना चाहता है। इसके लिए मठ के महंत रामसुंदर दास ने प्रदेश के आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर से भेंटकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि बस स्टैण्ड में आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए मठ अपनी जमीन पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण करना चाहता है। कॉम्पलेक्स में विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की दुकानें खुलेगी। इससे बस यात्रियों को जरूरी वस्तुओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए उन्होंने राज्य शासन से सहयोग की अपेक्षा की है।
आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड के लिए अपनी जमीन उपलब्ध कराकर दुग्धाधारी मठ ने उदारता का उदाहरण दिया है। दुग्धाधारी मठ ऐतिहासिक संस्था है। मठ के द्वारा सदैव जनकल्याण के कार्य किए जाते हैं। मंत्री मोहम्मद अकबर ने मठ की जमीन पर निर्माण के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वसन दिया। इस अवसर पर दुग्धाधारी मठ के प्रतिनिधि विजय कुमार पाली व ज्योतिन्द्रनाथ ठाकुर उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल