मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुरसुरा गौठान पहुंचकर मुर्गीपालन, बकरीपालन, मशरूम उत्पादन सहित वर्मी कम्पोस्टिंग कार्य का किया अवलोकन
HNS24 NEWS May 8, 2022 0 COMMENTSरायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 90विधानसभा के दौरे पर हैं उन्होंने प्रथम चरण में सरगुना विधान सभा की निरीक्षण कर रहे हैं आज पांचवां दिन है। 4 मई से दौरे पर हैं सीएम।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुरसुरा गौठान पहुंचकर मुर्गीपालन, बकरीपालन, मशरूम उत्पादन सहित वर्मी कम्पोस्टिंग कार्य का किया अवलोकन।
महिला समूह की सदस्यों ने गौठानों को ग्रामीणों की आय का अतिरिक्त जरिया बनाने के लिए मुख्यमंत्री का अभिवादन किया और आभार जताया।सूरजपुर जनपद के खरसुरा गौठान की बाड़ी में उगाई गई सब्जियों-खीरा, लौकी, भिंडी, प्याज और तरबूज से भरी टोकरियां महिला सदस्यों ने मुख्यमंत्री को भेंट की।चर्चा के दौरान महिलाओं ने बताया कि गौठान में मुर्गीपालन, बकरीपालन, मशरूम उत्पादन से लेकर वर्मी कम्पोस्ट बनाने जैसी गतिविधियों में लगभग 40 महिलाएं काम कर रही हैं।महिलाओं ने बताया कि इस गौठान में तालाब में मछलीपालन भी किया जा रहा है।अभी तक सभी गतिविधियों को मिलाकर लगभग 4 लाख रूपए का व्यवसाय किया है, जिसमें से सब खर्चा काटकर लगभग साढ़े 3 लाख रूपए का लाभ हुआ है।महिलाओं ने बताया कि गौठान में गोबर खरीदी भी की जा रही है, अभी तक साढ़े तेरह लाख रूपए का गोबर खरीदा गया है।महिलाओं ने बताया-गोबर से एक हजार क्विंटल से अधिक वर्मी कम्पोस्ट बना है। जैविक खाद को बेचकर 3 लाख 70 हजार रूपए मिले हैं।मुख्यमंत्री ने महिला स्व-सहायता समूह की दीदियों की तारीफ की, उन्होंने गौठान चलाने में आने वाली परेशानियों के बारे में भी पूछा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म