नई कारों के चालको के लिए कार डस्टबीन रखना अनिवार्य होगा, नहीं रखने पर चालान की कार्यवाही की जायेगी
HNS24 NEWS March 26, 2022 0 COMMENTSरायपुर : राजधानी शहर रायपुर को राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश का नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने कार चालको को जागरूकता लाकर सहभागी बनाकर संकल्प पूर्वक आज संध्या नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज देवर ने सभापति प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अमर पारवानी, उदगम सामाजिक सेवा संस्था छत्तीसगढ़ की पदाधिकारी अनिता खंडेलवाल, एमआईसी सदस्य सर्वश्री सुन्दर लाल जोगी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, जोन 2 अध्यक्ष हरदीप सिंह होरा बंटी, जोन 5 अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव, जोन 6 अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव, एल्डरमेन अफरोज अंजूम, जोन 4 जोन कमिश्नर विनय मिश्रा, कार्यपालन अभियंता लोकेश चंद्रवंशी की उपस्थिति में राजधानी के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक के चारों ओर ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी सभी कारो के चालको को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाते हुए कार डस्टबीन देकर उनका सदुपयोग करने एवं कार का कचरा सड़क पर न डालकर उसे कार डस्टबीन में रखकर आगे आने वाले सड़क किनारे के डस्टबीन में उसे खाली करके रायपुर शहर को स्वच्छ बनाकर उसे स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश का नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने सहभागी बनने का संकल्प लेने का आव्हान नगर निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया।
महापौर एजाज डेबर ने कहा कि हम सभी का संकल्प है कि जनभागीदारी से रायपुर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश का स्वच्छ शहर नंबर 1 बनाना है। अक्सर देखा गया है कि डस्टबीन नहीं होने के कारण कार चालक एवं कार में बैठे लोग गुटखा पाउच रेपर, पन्नी, प्लास्टिक आदि कार बैठे-बैठे सडक पर डाल देते है। जिससे सड़क पर गंदगी फैली दिखती है। यदि कार चालक कार में डस्टबीन रखकर चलेंगे एवं पाउच रेपर आदि सड़क पर न डालकर डस्टबीन में रखेंगे तो रायपुर की सड़के साफ दिखेंगी एवं हम सब मिलकर सामुहिक सहयोग से रायपुर को देश का सबसे स्वच्छ शहर संकल्प पूर्वक बना सकेंगे। महापौर ने कहा कि सभी कार डीलर्स को निर्देशित किया गया है कि नई कार कय करते समय डस्टबीन साथ में अनिवार्य रूप से दिया जाये डस्टबीन न रखकर कार चलाने वालो पर रायपुर को स्वच्छ बनाने जागरूक बनाने चालानी कार्यवाही की जायेगी। महापौर ने नगर निगम की ओर से सभी कार चालको से डस्टबीन रखकर कार चलाने एवं रायपुर को स्वच्छ बनाने भागीदार बनने का आव्हान किया है।
महापौर श्री एजाज ढेबर ने सभापति श्री प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव, चेम्बर के अध्यक्ष श्री अमर पारवानी, उदगम सामाजिक संस्था, जिन्होंने नगर निगम की पहल पर आगे आकर स्वस्फूर्त 200 कार डस्टबीन जागरूकता अभियान के तहत कार चालको को देने नगर निगम को प्रदत्त किये है उक्त संस्था की श्रीमती अनिता खंडेलवाल सहित एमआईसी सदस्य सर्वश्री सुन्दरलाल जोगी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, जोन अध्यक्ष श्री हरदीप सिंह होरा बंटी श्री मन्नू विजेता यादव, जोन अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र यादव, एल्डरमेन श्री अफरोज अंजुम ने इस दौरान लगभग 100 कारो सहित स्कूल बस, शासकीय वाहनों, यातायात पुलिस वाहन, पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को कार डस्टबीन प्रदत्त कर जागरूकता लाते हुए सफाई के प्रति सजग बनाने का कार्य किया एवं रायपुर को स्वच्छ रखने भागीदारी दर्ज करवाने अनुरोध किया। अभियान राजधानी शहर में निरंतर रायपुर को स्वच्छ शहर नंबर 1 बनाने जारी रहेगा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म