रायपुर : बलरामपुर दौरे से वापस लौटे कृषि मंत्री रविंद्र चौबे उन्होंने कहा अधिकारीयों के साथ गया था। मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना है उसमें कामेंट किया हुआ है कि हर 15 वें दिन गोपालको के खाते में पैसा डालेंगे और आज 15 दिन था।पहली बार राजधानी से बाहर जो कि मुख्यमंत्री दौरे में थे। गोपालको के खातों में राशि गोधन न्याय योजना के तहत देना था.. यह कार्य संपादित किया है.लगभग पौने. 11 करोड़ रूपए गोपालक गोदाम संघसमिति के खाते में डाला गया हस्तांतरण किया गया।
90 विधानसभा में सीएम भूपेश बघेल के दौरे पर ..कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान..कहा..
सौभाग्य की बात यह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल से पूरे प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में दौरा का कार्यक्रम बनाए हुए हैं.. कल उनका विधानसभा क्षेत्र में दौरा हुआ . विधायक चिंतामणि , प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया, मुख्य सचिव उनके साथ थे, विभिन्न स्थानों में उन्होंने निरीक्षण किया पहला दिन है सरकारी योजनाएं कैसे चल रही है आम लोगों तक कितना लाभ हो पा रहा है और पहले ही दिन पहले जिले के दौरे में जिस तरीके से हो रही थी हमें तो लगा कि सरकार के जो कार्यक्रम है उसका सीधा आम जनता को मिल रहा है उसी को देखने के लिए मुख्यमंत्री का विजिट का कार्यक्रम बना हुआ
बीजेपी के आरोप की राज्य सरकार केवल पैसा खर्च कर रहे हेलीकाप्टर का..जिस पर पलटवार करते हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा भारतीय जनता पार्टी का केवल आरोप लगाना है। हम अपने कार्यक्रमों को देखने के लिए फील्ड में जा रहे हैं तो उस पर भाजपा को क्यों तकलीफ हो रही है।
मुख्यमंत्री अगर सीधा-सीधा रूबरू हो रहे हैं जनता से तो.. मुख्यमंत्री जाकर के देख रहे हैं कि सरकार के हर योजना है उसे सीधा जनता को लाभ मिल रहा है इसको लेकर जनता से बात कर रहे हैं।
मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा मुख्यमंत्री के बड़ी घोषड़ा की है कि जिले के 10वी 12 वी के टॉपर को हेलीकॉप्टर राइट कराया जाएगा ,इस खबर से बच्चों में खुशी की लहर है और बच्चों की शौंक को देखते हुए दूरी तय की जाएगी।