November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का ताबड़तोड़ प्रदेशव्यापी दौरा शुरू वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पहले किराए के हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट हुए रवाना। वे अपने अभियान की शुरुआत दंतेवाड़ा स्थित दंतेश्वरी मंदिर से करेंगे। इसके पहले वे डॉ शिव कुमार ने सशकीय हेलीकाॅप्टर से बलरामपुर जिले का दौरा किया था। मंत्री सिंहदेव ने बताया कि हेलीकाप्टर के लिए मांग की थी लेकिन नही मिला जिसके वजह से वे किराया के हेलीकाप्टर से एयरपोर्ट से रवाना हुए और अपने विभागों के संबंध में समीक्षा कर फील्ड की स्थिति जानेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहले चरण में 4 से 7 मई तक बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान आम लोगों के साथ ही सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद करेंगे। वे किराए की हेलीकाप्टर से दौरे पर जाएंगे। मंत्री सिंहदेव के कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार वे बुधवार को सुबह 8 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा रायपुर से दंतेवाड़ा के लिए रवाना हुए हैं। यहां पर दंतेश्वरी मंदिर का दर्शन् करने के बाद दिनभर दंतेवाड़ा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करने के बाद शाम को जगदलपुर पहुंचेंगे। वहां रात्रि विश्राम के बाद गुरूवार को सर्किट हाउस में एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं से मुलाकात करेंगे। विभागीय समीक्षा बैठक और डिमरापाल मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे शाम 5.30 बजे कांकेर पहुंचेंगे और 7 मई को शाम को वापस रायपुर पहुंचे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT