November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर :  स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का भी प्रदेशव्यापी दौरा 4 मई से ही शुरू हो रहा है। वे अपने अभियान की शुरुआत दंतेवाड़ा स्थित दंतेश्वरी मंदिर से करेंगे। इसके पहले मंत्री डॉ. शिव डहरिया नगरीय निकायों की समीक्षा के लिए दो दिन पहले से हेलीकाॅप्टर से बलरामपुर जिले का दौरा किया था। मंत्री सिंहदेव ने बताया कि वे अपने विभागों के संबंध में समीक्षा कर फील्ड की स्थिति जानेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहले चरण में 4 से 6 मई तक बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान आम लोगों के साथ ही सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद करेंगे। वे किराए की हेलीकाप्टर से दौरे पर जाएंगे। मंत्री श्री सिंहदेव के कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार वे बुधवार को सुबह 8 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा रायपुर से दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे। यहां पर दंतेश्वरी मंदिर का दर्शन् करने के बाद दिनभर दंतेवाड़ा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करने के बाद शाम को जगदलपुर पहुंचेंगे। वहां रात्रि विश्राम के बाद गुरूवार को सर्किट हाउस में एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं से मुलाकात करेंगे। विभागीय समीक्षा बैठक और डिमरापाल मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे शाम 5.30 बजे कांकेर पहुंचेंगे। कांकेर में रात्रि विश्राम के करेंगे। शुक्रवार को सुबह 9 बजे एनजीओ और सामजिक संगठनों से मुलाकात के बाद कलेक्अ्रेट परिसर में विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक के बाद हेलीकाप्टर से कोटेश्वार धाम नगरी पहुंचेंगे। 5.30 बजे धमतरी सर्किट हाउसे में रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार को सुबह सर्किट हाउस में एनजीओ और समाजिक संगठनों से मुलाकात के बाद कलेक्ट्रेअ परिसर में विभागीय समीक्षा कर शाम 5 बजे सड़क मार्ग से रायपुर के लिए रवाना होंगे।
किराए का हेलीकाॅप्टर ले रहे : सिंहदेव
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि 4 मई से बस्तर के दंतेवाड़ा से शुरू होने वाले जिले के दौरे को लेकर किराए पर हेलीकाॅप्टर मंगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चूंकि मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम भी इन्हीं तिथियों में है, ऐसे में एक ही हेलीकाॅप्टर होने के कारण ऐसा किया गया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT