कांग्रेस ने जो पूर्ण शराब बंदी की बात की थी उस दिशा में वह आगे नहीं बढ़ रही है : अजय चंद्राकर
HNS24 NEWS March 28, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर 27 मार्च 2019 को भारतीय जनता पार्टी की एकात्म परिसर में प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में भारत ने राष्ट्रीय सूरक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि दर्ज की। 14 फरवरी की घटना के बाद 26 फरवरी को पड़ोसी देश में जबर्दस्त स्ट्राइक की गई। आज प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन हुआ। राहुल गांधी अंतरिक्ष में सूरक्षा से जुड़ी उपलब्धि पर बधाई देने की बजाय उपहास करते हुए प्रधानमंत्री को विश्व रंगमंच की बधाई दिए। राहुल गांधी के यह भी बोल थे कि मैं पायलट को बधाई देता हूं, देश के नेतृत्व को नहीं। कुछ देर बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी का भी कुछ इसी तरह का बयान आया। फिर उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आकाश से जो हमला किया उसमें सिर्फ कौए मरे। कांग्रेस के बड़े नेताओं की भाषा असांस्कारिक एवं अमर्यादित हो गई है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। छत्तीसगढ़ में अचानक आयुष्मान योजना बंद कर दी गई। यह प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता के साथ खिलवाड़ है। कांग्रेस ने जो पूर्ण शराब बंदी की बात की थी उस दिशा में वह आगे नहीं बढ़ रही है। इसके विपरीत शराब का कोटा बढ़ाया जा रहा है। इस बात की आशंका है कहीं चुनाव के समय शराब को खपाने जैसा काम ना हो।अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस को गरीबों के बारे में बात करने का नैतिक अधिकार नहीं। जब यूपीए की सरकार थी राहुल गांधी ने कहा था- देश में गरीबी नहीं है, यह केवल मानसिक दशा है। 1971 में इंदिरा गांधी गरीबी हटाओ का नारा देेकर चुनाव लड़ी थीं। क्या कांग्रेस गरीबी हटाने में असफल रही। वास्तव में कांग्रेस इस समय अपने अस्तित्व को बचाए रखने की लड़ाई लड़ रही है।
अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस ने शराब बंदी की बात कहकर ने सत्ता हासिल की है, और MRP से ज्यादा रेट में शराब बिक रही उस पर क्या कार्यवाही ही रहा ,इस पर बताना चाहिए सरकार को। जनता को बेवकूफ बनाया है , व 3 महीने में जो घटना घटी की जिक्र किये।