November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

महासमुन्द 14 अप्रैल 2022/ केन्द्रीय मंत्री पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा आवास एवं शहरी मामलें हरदीप सिंह पुरी आज गुरूवार महासमुंद के पटेवा आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया। सुसज्जित, सुव्यवस्थित और साफ़ सफ़ाई आदि के लिए पूरी स्वास्थ्य टीम को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने मीना चंद्राकर द्वारा कई हजार नॉर्मल डिलिवरी की जानकारी मिलने पर उनकी तारीफ की। ऐसा ही अन्य उपचार हेतु आने वाले मरीज़ों की ऐसी ही स्वास्थ्य सेवा करने कहा। उन्होंने विभिन्न वार्ड कक्ष और दवाई भण्डार कक्ष का भी अवलोकन किया।

केन्द्रीय मंत्री  पुरी ने आज सवेरे बेटे को जन्म देने वाली माँ हराबाई और कल शाम को बेटी को जन्म देने वाली माँ लता मनहर को बच्चे के लिए हल्के मुलायम कपड़े भेंट किए। उन्होंने माँ और बच्चे को अपनी शुभकामनाएं दी।
मंत्री ने इसके बाद महासमुंद के जिला अस्पताल में स्थित शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी, चिकित्सा सुविधा का अवलोकन किया। उन्होंने एनएमसी (नेशनल मेडिकल काउंसिल) के आधार पर कमियों को दूर करने की बात कही। इसके लिए केन्द्र सरकार से जो भी मदद चाहिए उसे पूरा किया जाएगा। कॉलेज की डीन डॉ. यास्मिन खान ने महाविद्यालय संबंधित जानकारी दी।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक सहित कलेक्टर  निलेश कुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत  एस. आलोक, वनमंडलाधिकारी  पंकज राजपूत, सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ. एस.आर. बंजारे सहित अधिकारी उपस्थित थे ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT