मुख्यमंत्री की मंशानुरूप राज्य में चिटफंड कम्पनियों के विरूद्ध कार्रवाई का सिलसिला जारी
HNS24 NEWS April 11, 2022 0 COMMENTSरायपुर, 11 अप्रैल 2022/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चिटफंड कम्पनियों से राज्य के निवेशकों की राशि को वापस लौटाने के लिए लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रशासनिक अमले को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अपनी गाढ़ी कमाई को चिटफंड कम्पनियों में निवेश कर फर्जीवाड़ा के शिकार हुए प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाई जाए। इसके लिए चिटफंड कम्पनियों पर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। जिसके परिपालन में प्रदेश के कई हिस्सों में जिला प्रशासन द्वारा चिटफंड कम्पनियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
जिला प्रशासन धमतरी द्वारा जिले के निवेशकों की राशि को वापस लौटाने के लिए मिलियन माईल्स इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड डेवलेपर्स लिमिटेड कम्पनी के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कम्पनी की कुरूद तहसील के कोड़ेबोड़ गांव में स्थित भूमि की कुर्क कर नीलामी की कार्रवाई की गई है। इस संबंध में कुरूद के तहसीलदार ने जिला प्रशासन धमतरी को प्रस्तुत प्रतिवेदन में इस बात का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि मिलियन माईल्स इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड डेवलेपर्स लिमिटेड कम्पनी की ग्राम कोड़ेबोड़ में कुल खसरा नंबर 34 जिसका रकबा 11.848 हेक्टेयर है कि नीलामी की कार्रवाई गाईडलाईन के अनुसार कुल एक करोड़ 36 लाख 88 हजार 281 रूपए तथा निर्धारित बिक्री छाट के अनुसार कुल मूल्य एक करोड़ 61 लाख 79 हजार 575 रूपए होता है। उक्त भूमि की नीलामी से 2 करोड़ 15 लाख 15 हजार रूपए प्राप्त हुए, जो कि बिक्री छाट एवं प्रचलित गाईडलाईन मूल्य से अधिक है। कलेक्टर धमतरी ने बताया कि तहसील द्वारा भूमि की नीलामी नियमानुसार की गई है। उन्होंने कहा कि उक्त चिटफंड कम्पनी की 20 करोड़ की जमीन 2 करोड़ रूपए में नीलाम किए जाने संबंधी सूचना भ्रामक एवं निराधार है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल