मुख्यमंत्री 10 अप्रैल को शिवरीनारायण, चंदखुरी और दूधाधारी मठ में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे
HNS24 NEWS April 9, 2022 0 COMMENTSरायपुर, 09 अप्रैल 2022/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 अप्रैल को रायपुर और जांजगीर-चांपा जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल शिवरीनारायण में राम वनगमन पर्यटन परिपथ के कार्यो का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वे राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता मानस मंडली को पुरस्कृत करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल शिवरीनारायण में रामायण सेन्टर और माता शबरी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वे महानदी आरती में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रायपुर के दुधाधारी मठ और चंदखुरी के माता कौशल्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 10 अप्रैल को दोपहर 01.50 बजे भिलाई-3 से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 02.05 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर पुलिस परेड ग्राउण्ड से कार से 2.15 बजे दूधाधारी मठ रायपुर जाएंगे। श्री बघेल वहां से 2.45 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड आएंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर अपरान्ह 3 बजे चंदखुरी स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी परिसर के हेलीपेड पहुंचेंगे और कौशल्या माता मंदिर जाएंगे। मुख्यमंत्री चंदखुरी से हेलीकॉप्टर प्रस्थान कर शाम 4 बजे जांजगीर-चांपा के ग्राम खरौद पहुंचेंगे और वहां से लक्ष्मणेश्वर मंदिर जाएंगे। इसके बाद लक्ष्मणेश्वर मंदिर एवं शबरी मंदिर जाएंगे।
सीएम बघेल शाम 4.30 बजे अम्बेडकर चौक में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। वे शाम 4.45 बजे मेला मैदान में रामायण सेंटर का लोकार्पण, राम वनगमन पर्यटन परिपथ के विकास कार्यों का लोकर्पण एवं राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता का समापन समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.20 बजे शिवरीनारायण मंदिर जाएंगे और 6.45 बजे से बाबा घाट पहुंचकर माता शबरी की प्रतिमा के लोकार्पण एवं महाआरती कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 7.20 बजे मेला मैदान के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे रात्रि 8.30 बजे कार द्वारा मेला मैदान से शिवरीनारायण मंदिर पहुंचेंगे तथा 9 बजे कार से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म