November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर / भाजपा विधायक एवम पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए सरकार के ऊपर राजधानी रायपुर के विकास को अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए तीखे हमले किए हैं ।उन्होंने कहां की नगरीय निकाय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गए हैं। लूट का केंद्र हो गए हैं । सरकार निगमों को पैसा नहीं दे रही है और निगम जनता को लूट रही है।

अवैध कब्जा की बाढ़
कटोरातालाब कबीर आश्रम पर अवैध कब्जा

अग्रवाल ने प्रदेश में अवैध निर्माण अवैध प्लाटिंग एवं अवैध कब्जों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि राजधानी रायपुर में ही कबीर समाज के सबसे बड़े संत प्रकाश मुनि साहब के कबीर पंथ के आश्रम को कब्जा करने का काम हुआ है । कबीर पंथ के आश्रम के 8 फीट गली को कब्जा कर लिया गया आश्रम के तरफ छत डाल दी गई कांप्लेक्स में कबीर आश्रम की तरफ 15 फीट जमीन छोड़कर निर्माण करना था पर पूरी जमीन पर निर्माण किया गया दो ट्रांसफार्मर को सड़क पर लगा दिया गया क्योंकि आज निर्माण सत्ताधारी दल के बड़े नेता के संरक्षण में करवाए जा रहे हैं इसलिए कोई कार्यवाही नहीं हुई।

अनिर्णय की सरकार
राजधानी को कर रहे है बर्बाद बृजमोहन

अग्रवाल ने कहा कि यह अनिर्णय की सरकार है राजधानी को बर्बाद क्यों कर रहे हो । 3 सालमें स्काईवाक पर निर्णय क्यों नहीं हुआ केनाल रोड का ओवर ब्रिज क्यों नहीं बना अटल एक्सप्रेस वे क्यों नहीं बना । शारदा चौक से लेकर तात्यापारा सड़क चौड़ीकरण का क्या हुआ ।
3 साल में रायपुर में बाईपास सड़क नहीं बनी नगर निगम के पुरानी योजनाएं दम तोड़ रही है पहली बार ऐसा हुआ जब निर्वाचित सरकार ने पुरानी सरकार द्वारा जारी की गई सारी राशि वापस मंगा ली हो ।

गरीबो का छत छीन रही है
गरीबो के मकान पर कांगेस नेता ने कब्जा करवाया : बृजमोहन

अग्रवाल ने कहा कि यह सरकार गरीबों के सर से छत से रही है पैसा लेकर बीएससीपी के मकानों पर कब्जा हो रहे हैं पर कब्जा करने वाले व अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो रही है भिलाई में एक कांग्रेसी नेता ने तो गरीबों के सैकड़ों मकान पर कब्जा करवा दिया है जगदलपुर का प्रकरण तो सबके सामने हैं रायपुर में रेलवे क्षेत्र में झुग्गियों पर तोड़फोड़ हुआ शहर में हजारों गरीबों के मकान खाली हैं पर इन झुग्गी वालों को मकान क्यों नहीं दिया जा रहा है

गरीबों के मकान के लिए ऋण क्यों नहीं  : बृजमोहन

अग्रवाल ने कहा कि सरकार सब चीज के लिए लोन ले रही है तो भारत सरकार 50 साल के लिए लोन देने तैयार हैं आपको राशि 50 साल में लौटानी है । फिर क्यों नहीं ले रहे हैं कम से कम गरीबों का मकान बन जाता आपने तो मकान बनाने जो विभाग को पैसा दिया था उसी पैसे को खर्च नहीं किया है इस साल आपने मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत सिर्फ 22 परसेंट राशि खर्च की है जो विभाग के योग्यता को दिखाता है मेरे विधानसभा में भाटा गांव चांगोरा भाटा मठपुरैना संतोषी नगर एरिया में हजारों गरीबों के मकान बने पड़े हैं पर आप उसे गरीबों को नहीं दे रहे हैं।

बजट मिला पर विभाग ने खर्चा नहीं किया

अग्रवाल ने कहा कि आप तो जो वार्षिक बजट मिला है उसी को खर्च नहीं कर पा रहे हैं गरीबों के मकान के लिए मिले राशि में सिर्फ 22 पर्सेंट खर्च किया । शुद्ध पेयजल देने की योजना अमृत मिशन के तहत मिली राशि में 12% खर्च हुई है ,एनयूएलएम में 19.17 प्रतिशत खर्च हुआ है वही स्वच्छ भारत मिशन की राशि में ₹1 खर्च नहीं किया है इस सारी ने कहा कि जल आवर्धन योजना में मात्र 36.80 परसेंट खर्च हुआ है आपको जो पैसा मिला है आप उसी को खर्च नहीं कर पा रहे हैं।

पहली बार शहरों की बिजली कटी , जनता अंधेरे में रहने मजबूर
अग्रवाल ने कहा कि सरकार के आर्थिक बर्बादी के चलते समय पर बिजली बिना पटा पाने के कारण पहली बात नगर पालिका नगर परिषद नगर पंचायत की स्पीड लाइनों के कनेक्शन काटे गए प्रदेश के लाखों लाखों लोग कई कई दिनों से नजरे में जीने मजबूर रहे।

आपके वादों का क्या हुआ जन घोषणा पत्र का क्या हुआ

अग्रवाल ने कहा कि आपने जन घोषणापत्र में वादा किया था यह भी वादा पूरा नहीं हुआ 50 परसेंट संपत्ति कर कम करने कहा था क्या हुआ 2020 तक सब को स्वच्छ पेयजल कहा था क्या हुआ आपने सबको आवास का अधिकार देने कहा था क्या हुआ । शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने का सब्जबाग दिखाया था क्या हुआ शहरों की यातायात सुधारने का वादा किया था क्या हुआ सभी नगरों में 20% क्षेत्र को ग्रीन एरिया को बनाने का वादा किया था क्या हुआ नए तालाब एवं नए पार्क बनाने का वादा किया था एक भी नया तालाब व पार्क नहीं बना।

गाय गौठान के बजाय सड़क पर

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शहरों में गोबर खरीदी पूरी तरह बंद है । गौ माता गौठान के स्थान पर सड़क में लावारिस घूम रही है । एक्सीडेंट में लोग मर रहे
है । वीआईपी रोड, बैरन बाजार, टिकरापारा ,संतोषी नगर , मठपुरैना , भाठागांव , चंगोराभाठा सुंदर नगर रोड के मुख्य मार्गों पर लावारिस पशुओं ने डेरा जमा लिया है ।

स्मार्ट सिटी भ्रष्टाचार का अड्डा

अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी पूरी तरह भ्रष्टाचार का अड्डा बन गए हैं जनता के पैसे की लूट हो रही है 80 लाख का कई टॉयलेट आज तक चालू नहीं हुआ शास्त्री बाजार का क्या हुआ 2 किलो के साइकिल ट्रैक का क्या हुआ बूढ़ा तालाब के पास गांव का फाउंटेन 5 दिन में बंद हो गया हिंदी स्पोटिंग मैदान का 3 साल में क्या हुआ नवीन बाजार का क्या हुआ गंज मंडी प्रोजेक्ट का क्या हुआ सालों से बन रहे एसटीपी का क्या हुआ खारुन रिवर फ्रंट का क्या हुआ 4 करोड़ के अंदर ग्राउंड डस्टबिन फ्लॉप , अंडरग्राउंड वायरिंग का क्या हुआ रायपुर शहर को 24 घंटे पानी देने की योजना का पैसा 3 साल से आवंटित है अब तक क्या हुआ श्री अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के पैसे का दुरुपयोग को लेकर स्थानीय शासन मंत्री के ऊपर तीखे आरोप लगाएं।

यूजर चार्ज के नाम पर रायपुर नगर निगम में लूट

अग्रवाल ने रायपुर नगर निगम पर यूजर चार्ज के नाम पर लूट का मामला भी उठाते हुए कहा कि देश के सबसे स्वच्छ शहरों से भी
ज्यादा पैसा रायपुर वसूला जा रहा है रायपुर की गरीब जनता गरीब व्यापारी सभी नगर निगम के वसूली से त्रस्त हैं उन्होंने यूजर चार्ज के युक्ति युक्तिकरण की मांग की और कहा कि जब तक युक्ति युक्तिकरण नहीं हो जाता तब तक लूजर चार्ज को बसूली बंद की जाए।

सिटीजन चार्टर का क्या हुआ

अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने जनता के छोटे-छोटे समस्याओं के लिए सिटीजन चार्टर की योजना लागू की थी पर क्या हुआ आज लोगों के अगले नक्शे पास नहीं हो रहे हैं लोगों को जन सुविधा की किसी योजना का फायदा नहीं मिल रहा है

अग्रवाल ने फिर से गोल बाजार का मामला उठाते हुए कहा कि 125 साल से व्यापार करें व्यापारियों को मालिकाना हक देने के नाम पर नगर निगम लूट करने में लगी है ₹1 मैं सरकार जमीन लेकर व्यापारियों से सैकड़ों करोड़ रुपए वसूलने की तैयारी है। हजार रुपया प्रति स्क्वेयर फीट के दर से विकास शुल्क वसूला जा रहा है वह भी प्रति ताल के हिसाब से । सरकार को तो चाहिए कि स्मार्ट सिटी के पैसे से गोल बाजार को इस्मार्ट बनाया जाए ना कि गरीब व्यापारियों से पैसा वसूल कर उन्होंने 2% शुल्क लेकर व्यापारियों को जमीन का मालिकाना हक देने की बात की।

अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में विभागीय मंत्री के ऊपर तीखे हमले की वह कहां की विभाग लूट का केन्द्र बन गया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT