मुख्यमंत्री ने एक बार फिर चौकाया, फिल्म द कश्मीर फाईल्स देखने पहुंचे
HNS24 NEWS March 17, 2022 0 COMMENTSरायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनीतिक दांव खेल कर फिर एक बार चौकाया है। देश भर में इस समय फिल्म द कश्मीर फाईल्स को लेकर विवाद के बीच अधिकांश भाजपा राज्यों ने अपने राज्य में टैक्स फ्री किया है। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा ने इसे टैक्स फ्री करने की मांग उठाई। मुख्यमंत्री ने विधानसभा के माध्यम से भाजपा सहित सभी विधायकों को फिल्म देखने आमंत्रित किया। उन्होंने कहा शाम आठ बजे के शो के लिए मैग्नेटो मॉल के पीवीआर को बुक कर दिया। वे विधानसभा सहित अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और विधायकों के साथ फिल्म देखने पहुंचे। मुख्यमंत्री के इस दांव से सियासी हलचल बढ़ गई। जानकार इसे अलग-अलग नजरिए से देखने लगे है।
कश्मीर घाटी से पंडितों के पलायन की घटना को केंद्र में रखकर बनाई गई द कश्मीर फाइल्स के रिलीज के साथ ही भाजपा इसकी भारी प्रसंशा कर रही है। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसका प्रमोशन किया। दो दिन पहले भाजपा विधायकों और खुद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार लोगों को यह फिल्म देखने से रोक रही है। सिनेमा हॉल खाली रहने के बावजूद भी हाउस फुल का बोर्ड लगाया जा रहा है। हालांकि आबकारी विभाग ने जांच के बाद इस दावे को झूठा बता दिया। उनका कहना था कि सभी शो में टिकट उपलब्ध हैं और थिएटरों में फिल्म के शो की संख्या भी बढ़ी है। भाजपा को लगा कि कांग्रेस इसका विरोध करेगी, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा विधायकों को फिल्म देखने का न्यौता देकर एक बड़ा दांव खेला है। उन्होंने यह बता दिया कि इसे लेकर कोई विरोध नहीं है। बल्कि फिल्म देखने के बाद ही कहा जा सकता है कि कश्मीर के संबंध में कितनी सच्चाई है।
सीएम ने कहा-केंद्र करे टैक्स फ्री
छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी फिल्म द कश्मीर फाइल्स का मामला उठा। शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई। भाजपा विधायकों का कहना था कि मनोरंजन राज्य सूची का विषय है। श्री कौशिक ने कहा, कई प्रदेशों में सरकारों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। अभी तक छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई पहल नहीं देखी जा रही है। उनका कहना था, टैक्स फ्री करने से अधिक लोग यह फिल्म देख पाएंगे। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, जीएसटी आने के बाद इस कर का आधा हिस्सा केंद्र सरकार को ही जाता है। केंद्र सरकार से कहाकर पूरे देश में ही फिल्म को टैक्स फ्री करा दें।
आधा सच दिखाया गया, हिसंक भावना से भरपूर -मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मैग्नेटो मॉल के पीवीआर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित मंत्रियों और विधायकों के साथ फिल्म द कश्मीर फाईल्स देखी। बुधवार को उन्होंने पूरे सदन को भी यह फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया था। फिल्म देखकर पीवीआर हॉल से बाहर निकलने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा के में कहा, फिल्म में आधा सच दिखाया गया है। फिल्म हिंसक भावना से भरपूर है। सामाजिक माहौल, बच्चे व यूवाओं पर इसका गहरा असर पड़ेगा। फिल्म में एक वर्ग विशेष को किया गया टारगेट गया है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल