November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

छत्तीसगढ़ : भाजपा सांसदों के टिकिट कटने को जायज ठहराते दिए गए भाजपा के बयानों का जबाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि
भाजपा के लिए सांसदों का टिकिट काटना विवाह जैसा कार्यक्रम हो सकता है लेकिन यह मसला छत्तीसगढ़ से और राज्य की राजनीति से जुड़ा हुआ है इस मामले में सवाल भी उठेंगे जुमले बाजी कर के भाजपा इन सवालों के जबाब देने से बच नही सकती ।विवाह व्यक्तिगत मसला हो सकता है लेकिन विवाह से सामाजिक और पारिवारिक सरोकार भी जुड़े होते है ।शादी में परिवारजनों के भी कुछ अरमान होते है लेकिन जब दूल्हा अपनी मनमानी करे परिजनों का मखोल उड़ाये पंडाल फाड़ कर बांस चलाये तो उस विवाह समारोह की जग हसाई होगी ही ।भाजपा में नरेंद्र मोदी भी वही मनमानी कर रहे अपनी करतूतों पर पर्दा डालने बेचारे सांसदों को बलि का बकरा बना रहे सवाल तो उठेंगे ही ।जनतंत्र सामूहिक नेतृत्व के सूत्र पर चलता है सांसद नाकामयाब साबित हुए तो उनके दम पर बनी सरकार कैसे सफल मानी जायेगी ?इन सांसदों की विफलता पूरी भारतीय जनता पार्टी की विफलता है ।भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सांसदों की टिकिट काट कर अपनी जबाबदेही से बच नही सकते ।छत्तीसगढ़ की जनता इन सांसदों की अकर्मण्यता का पूरा हिसाब पूरी पार्टी से लेगी।पिछले बार जब इन्ही भाजपा सांसदों को प्रत्याशी बनाया गया था तब भाजपा ने यह भी नारा दिया था फला प्रत्याशी मजबूरी है नरेंद्र मोदी जरूरी है ।जब ये सारे लोग मजबूरी थे तब जिनके दम पर जनता ने इन्हें वोट दिया था क्या उनकी जबाबदेही नही बनती थी राज्य के लोकसभा क्षेत्र का विकास करवाये ।भाजपा अपनी ही चाल में खुद फंस चुकी है टिकिट काटने प्रत्याशी बदलने की कितनी भी नौटन्की कर ले जनता अबकी बार भाजपा और मोदी के किसी भी जुमले में नही आने वाली अबकी बार छत्तीसगढ़ में भाजपा का खाता भी नही खुलने वाला।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT