मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार छत्तीसगढ़ के विकास का कर रहे हैं कार्य …भाजपा की प्रचंड जीत के बाद आज दिल्ली में बड़ी बैठक
HNS24 NEWS March 11, 2022 0 COMMENTSरायपुर : उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का अब नजर छत्तीसगढ़ पर है ,2030 के विधानसभा चुनाव पास है, जिसके लिए छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दी है और एक तरफ कांग्रेस पार्टी सत्ता कायम रखने के लिए रणनीति तैयार कर रही है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं वह लगातार छत्तीसगढ़ के विकास पर कार्य कर रहे हैं। किसानों के हित में , नवजवानों के हित में, स्वास्थ्य, शिक्षा , रोड नाली, ग्रामीण क्षेत्र में विकास के कार्य तेजी से कर रहे हैं। विधान सभा बजट सत्र के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं सभी विधानसभा क्षेत्र में दौरा करेंगे।
उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद आज भारतीय जनता पार्टी की बड़ी बैठक दिल्ली में होगी. यूपी में बहुमत पाने के भाजपा ये बैठक करेगी जिसमें कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. संभव है कि भाजपा केंन्द्रीय नेतृत्व का भी व्यक्ति इस बैठक में शामिल हो सकता है. उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा भजपा नेता सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे.भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में दूसरी बार वापसी की है. भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत से भाजपाई गदगद हैं. प्रदेश में जबरदस्त जश्न का माहौल है, भाजपा समर्थक हर जगह बुलडोजर के साथ जश्न में डूबे हुए है. भाजपा ने प्रदेश में कुल 273 सीटों पर जीत दर्ज़ की है तो वही समाजवादी पार्टी ने 125 सीटों पर विजय का तिलक लगाया है. बसपा ने 1 कांग्रेस ने 2 और राजा भैया की जनसत्ता दल ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है.
गौरतलब है कि भाजपा पहली पार्टी बन कर उभरी है जिसने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी की है. कई दशकों से ये संभव नहीं हुआ था कि कोई भी पार्टी लगातार दो बार यूपी की सत्ता में वापसी करे. अब उत्तर प्रदेश में फैले सारे मिथक को बहुत पीछे छोड़ते हुए भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म