November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर. 10 मार्च 2022. प्रदेश भर में स्थापित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (HWCs) में लोगों को 12 तरह की प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। इन केंद्रों में प्रसव पूर्व देखभाल व प्रसव, नवजात शिशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण, परिवार नियोजन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं संचारी रोग व गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, सामान्य रोगों के लिए बाह्य रोगी देखभाल एवं प्रबंधन, आंख-नाक-कान-गला संबंधी सामान्य देखभाल, मुख स्वास्थ्य संबंधी देखभाल, वयोवृद्ध स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं तथा आपातकालीन चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता और इसे सुगम बनाने के लिए प्रदेश भर में 3923 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स स्थापित किए गए हैं। लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए इन सेंटर्स में 2657 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHOs) की नियुक्ति की गई है। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स में टेली-मेडीसिन सेवा के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा गंभीर बीमारियों की जांच और उपचार के लिए परामर्श की भी व्यवस्था है। इन सेंटर्स में जन सामान्य के उत्तम स्वास्थ्य के साथ-साथ स्वस्थ जीवन शैली के लिए भी सलाह व मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। लोगों को फिट रखने योगा, जुम्बा, क्षेत्रीय खेलों और अन्य गतिविधियों का नियमित संचालन भी इन सेंटर्स में किया जा रहा है।

*सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रूप में होंगे अपग्रेड*

स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त संचालक, हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर डॉ. सुरेंद्र पामभोई ने बताया कि अभी प्रदेश के 2415 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स में विशेषज्ञ स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं और परामर्श प्रदान करने के लिए टेली-मेडीसिन के माध्यम से विशेषज्ञों व चिकित्सकों की सेवाएं ली जा रही हैं। चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में फरवरी माह तक हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स में विशेषज्ञ चिकित्सकों व डॉक्टरों द्वारा एक लाख 36 हजार से अधिक मरीजों की जाँच की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं एवं रेफरल सेवाओं को सुदृढ करने के लिए आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश के सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रूप में अपग्रेड किया जाएगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT