May 18, 2024
  • 10:27 am रायगढ़ विधानसभा के अंतर्गत केराझर खरसियां रायगढ़ रोड किनारे शासकीय अस्पताल कई सालों से खंडहर
  • 11:17 pm फर्जी क्यूआर कोड स्केन करके फर्जी पेज दिखाकर करीब 35 हजार 300 रु. की ठगी किया
  • 10:57 pm रायबरेली में सोनिया गांधी और अखिलेश यादव में गुफ्तगू
  • 9:23 pm रिश्वत मामले में एन्टी करप्शन ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार नगर एवं ग्राम निवेश के सहायक संचालक (सर्वे) और सहायक मानचित्रकार निलंबित
  • 9:16 pm ऑनलाईन आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम से अशासकीय स्कूलों में प्रवेश के लिए लॉटरी एवं आबंटन 20 मई से

छत्तीसगढ़ : आरँग नजदीकी ग्राम टेकारी (कुँडा ) मे विवेकानंद महाविद्यालय नारा (भानसोज ) के विद्यार्थियों द्वारा लगाया गया 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन शिविरार्थियों के सम्मान के साथ शनिवार को हुआ। 21 से 27 अक्टूबर तक चले इस शिविर मे अनेक रचनात्मक व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य व कार्यक्रम अधिकारी डा. एस. खान के अगुवाई मे महाविद्यालयीन छात्र -छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान, साक्षरता अभियान, नशामुक्ति अभियान, अँधविश्वास उन्मूलन अभियान, महिला सशक्तिकरण अभियान, वृक्षारोपण अभियान सहित जनसंपर्क व प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य व पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन हुआ व रक्तदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। शिविर समापन के अवसर पर शिविरार्थियों को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। शिविर के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी वर्मा, किसान सँघर्ष समिति के सँयोजक भूपेन्द्र शर्मा, ग्रामीण सभा अध्यक्ष हुलास राम वर्मा, सरपंच गणेश राम लहरे,पूर्व सरपंच रामानंद पटेल, उपसरपंच नँदकुमार यादव, पँच शँकर वर्मा, ग्रामीण सभा कोषाध्यक्ष अशोक नायक व सदस्य छेदन वर्मा व शासकीय आयुर्वेद औषधालय के डा. ललिता शर्मा आदि ने उपस्थिति दे शिविरार्थियों का उत्साहवर्धन किया। डा. खान ने शिविर को सफल बनाने मे सहयोग के लिये ग्रामवासियों व पँचायत सहित शासकीय उच्चतम माध्यमिक शाला के प्राचार्य जे कूजुर के साथ -साथ शाला परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं सरपंच ने शिविर आयोजन के लिये महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT