छत्तीसगढ़ : रायपुर 17 मार्च 2019 रायपुर लोकसभा को लेकर पश्चिम विधानसभा के द्वारा आज संकल्प शिविर कार्यक्रम का आयोजन रामनाथ भीमसेन भवन में प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा द्वारा दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई संकल्प शिविर के कार्यक्रम की शुरुआत पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय के द्वारा उदघाटन भाषण से की गई संकल्प शिविर में रायपुर
लोकसभा के प्रभारी एवं नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने अपने उद्बोधन में बताया कि किस तरह बीजेपी ने झूठ और प्रपंच का मायाजाल बिछाकर भारत की जनता को गुमराह करने का काम किया बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र के अनुसार एक भी काम पूरा नही किया अपितु राज्य की सरकार ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे उनमें से आधे से अधिक वादे पूरे किए है बीजेपी के राज में न जाने कितने हजार किसानों ने आत्महत्या किये प्रदेश की काँग्रेस सरकार ने किसानों के कर्जा माफ एवं बिजली बिल हाफ कर दिये है बीजेपी अंग्रेजो की नीति divide and rules की नीति अपनाते हुए फुट डालो राज करो कि नीति अपना रही है पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने उद्घाटन भाषण कहते हुए कहा कि काँग्रेस जो कहती है वो करती है और काँग्रेस अपने वादों के अनुसार वादे लगतार पूरी कर रही है और आगे भी करेगी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी के मिनिमम आय की बात दोहराई कांग्रेस ही वो पार्टी है जिसने शिक्षा का अधिकार दिया,जिसने रोजगार का अधिकार दिया अब काँग्रेस हर व्यक्ति को मिनिमम आय ओर हर व्यक्ति को हेल्थ स्किम दे रही है विकास उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश में काँग्रेस की सरकार कार्यकर्ताओ के कारण ओर उनकी दम पर बनी है ये वो कार्यकर्ता है जो 15 साल से सत्ता न होने के बाद भी तन,मन,धन से पार्टी के लिए कार्य किये जोन अध्यक्ष,सेक्टर अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष द्वारा लगातार बूथ कमेटी का गठन कर कार्यकर्ताओ के बीच बैठकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर बूथ का गठन कर कार्यकर्ताओ के दम पर चुनाव लड़े ओर बिजय हासिल हुई और इसका श्रेय कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ को जाता है उद्बोधन के अगली कड़ी में मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाते हुए लोकसभा में किस तरह काम करना किस तरह बीजेपी के द्वारा फैलाये झूठ को जनता के सामने लाना है राजेश तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज इस बार का चुनाव कार्यकर्ताओ के साथ उनसे पूछकर चुनाव लड़ा जाएगा आज जो काँग्रेस की इतनी बड़ी जीत दर्ज हुई है ये सब कार्यकर्ताओ की मेहनत है और हर कार्यकर्ताओ को उसका सम्मान जरूर मिलना चाहिए माननीय राहुल गांधी ने नेताओ को कार्यकर्ताओंके साथ बैठक कर काँग्रेस की नीति के तहत करने को कहा जिसमे कोई नेता मंच में नही बल्कि कार्यकर्ताओ के साथ कार्यकर्ताओ के बीच बैठक करे राजेश तिवारी ने विधायक विकास उपाध्याय का उदाहरण देते हुए कहा कि किस तरह विकास उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बूथ कमेटी का गठन किया और जीत दर्ज की विधानसभा की तर्ज पर लोकसभा में भी कार्यकर्ता के दम पर चुनाव लड़ा जाएगा छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में 15 साल बीजेपी के राज करने के बाद भी काँग्रेस सरकार ने 15 हजार शिक्षकों की भर्ती इतनी बड़ी संख्या में निकाले जो अपने आप मे महत्वपूर्ण है कांग्रेस रोजगार देने के कार्य पर हमेशा अग्रसर रही है विनोद वर्मा ने हिटलर के समय ग्योबुल्स का उदाहरण देते हुए कहा कि आप झूठ को जितना जोर से ओर उची आवाज में बोलोगे लोग उसे सच समझने लगेगे आज बीजेपी भी वही कर रही है बीजेपी झूठ और भ्रस्टाचार को जोर-जोर से चिल्लाकर ओर उची आवाज में सच को दबाने का काम कर रही है पर सच सामने आके रहता है। करुणा शुक्ला जी ने कहा कि काँग्रेस आदर्श ओर सिद्धान्तवादी पार्टी है बीजेपी बताये की आखिर इन पांच सालों में उन्होंने क्या किया जो हम उसे वोट दे उसे चुने बीजेपी ने साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का काम किया है।मोदी ने तानाशाह रवैया अपनाते हुए एसपी को निकाल दिया मोदी ने शपथ पत्र में दो बार अविवाहित हु कहकर चुनाव लड़ा ओर उसके बाद जब कोर्ट से फटकार लगाई गई तब कहा विवाहित हु तो प्रधानमंत्री के बीवी का क्या अधिकार होता है जब वहा के एसपी ने प्रधानमंत्री की बीवी को उनका अधिकार बताया तो उन्हें तत्काल नोकरी से हटा दिया गया आज बीजेपी सेना के नाम पर चुनाव लड़ रही सेनिको के शहादत से खिलवाड़ कर रही है अटल जी के अस्थियो से खिलवाड़ किया उसकी सजा उनको मिली अब सेनिको के वर्दी के साथ खिलवाड़ कर रही है इसकी भी सजा शाहिद सेनिको के शहादत देगी गांधी,तिरंगा ओर संविधान यही है भारत देश की पहचान कैग की रिपोर्ट में आया है बीजेपी ने 1179 हजार करोड़ रुपये कहा खर्च किये जिसका जवाब बीजेपी वाले नही दे पारहे है करुणा शुक्ला ने एक दोहे के माध्यम से कहा कि
*अभी असली उड़ान बाकी है*
*कुछ परिंदों की उड़ान बाकी है*
*अभी तो एक पग नापा है*
*अभी तो पूरा आसमान बाकी है।*
प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए दोहे के माध्यम से कविता के रूप में एक पंक्ति कही
*धरा बेच देगे,गगन बेच देगे,*
*अगर काँग्रेस सैनिक सोगये तो ये बीजेपी वाले पूरा वतन बेच देगे।*
कार्यक्रम के समापन पर शहर जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लोकसभा में विधानसभा की तर्ज पर बहुत बड़ी जीत दर्ज करना है और छत्तीसगढ़ से माननीय राहुल गांधी जी को पूरा 11 लोकसभा शीट जीत दर्ज करके देना है आज के इस संकल्प शिविर कार्यक्रम शिविर में रायपुर लोकसभा के प्रभारी डॉ शिव कुमार डेहरिया,महापौर प्रमोद दुबे, पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय,पूर्व महापौर किरणमई नायक ,राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, श्रीमती करुणा शुक्ला, उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा,शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा, मुख्यमंत्री संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी , विनोद वर्मा,कन्हैया अग्रवाल, अशोक राज आहूजा ,प्रमोद चौबे, रामसुंदर दास महंत जी, बबलू गुप्ता ,बदरुद्दीन कुरैशी,, सूर्यमणि मिश्रा ,श्रीकुमार मैनन, प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, कल्पना पटेल ,ज्ञानेश शर्मा, आकाश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता शर्मा ,दाऊ लाल साहू, सुमित दास , प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी ,सोमेन चटर्जी, अनुराम साहू,रामदास कुर्रे ,तरुण श्रीवास ,मोहित धृतलहरे ,भागवत साहू ,उषा रंजन श्रीवास्तव लोकसभा प्रभारी महिला कांग्रेस, राजेश पाल, विमल गुप्ता ,विमल जैन ,कमलाकांत शुक्ला, प्रमोद गौतम, अमित श्रीवास्तव, नरेश गड़पाल, अनिल बर्गे,रेणु मिश्रा वार्ड अध्यक्ष ,बूथ अध्यक्ष ,सेक्टर अध्यक्ष ,जोन अध्यक्ष एवं पश्चिम के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।