24 को मंत्री बंगले घेराव के संदर्भ में भाजपा की जिला बैठक संपन्न
HNS24 NEWS February 23, 2022 0 COMMENTSरायपुर ! भाजपा रायपुर जिला की आवश्यक बैठक आज दोपहर 4:00 बजे एकात्म परिसर में संपन्न हुई। बैठक में जनता से अत्यधिक यूज़र चार्ज वसूली के विरोध में 24 फरवरी को जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी व निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के बंगला घेराओ के विषय पर जिला पदाधिकारियों, पार्षद, मंडल अध्यक्ष से चर्चा कर रणनीति बनी।
आगामी 24 तारीख के भाजपा शहर जिला अध्यक्ष श्रीचन्द सुन्दरनी के नेतृत्व में मंत्री डहरिया के बंगले के घेराव के लिए निकलेंगे। आज सभी 16 मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा पार्षद दल सहित सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं संयोजक की उपस्थिति में आंदोलन की पूरी रूपरेखा निर्धारित की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्रीचन्द सुन्दरनी ने कहा कि जनता के साथ धोखा करने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना है।उन्होंने कहा जब सत्ता बहरी हो जाए तो उसके दरवाजे जाकर ढोल पीटना चाहिए । हम जनता से जुड़े हर मुद्दों को लेकर इस सरकार का पुरजोर विरोध करेंगे। संपत्ति कर हॉफ का झूठा वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस ने संपत्ति कर तो हाफ नही किया उल्टा यूजर चार्ज लगाकर जनता के जेब मे सेंधमारी की है ।यह प्रदेश की जनता के साथ स्पष्ठ धोखाधड़ी है और अब हमारी बड़ी है जनता के साथ किये गए छल का जवाब मांगने की काँग्रेस को अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे करने ही होंगे ।
निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने मंच से महापौर को ललकारते हुए कहा कि यदि वादे पूरे करने की क्षमता नही तो छोड़ दीजिए अपना पद ।उन्होंने कहा आज जनता पर यूजर चार्ज लगाया है कल कोई और कर के माध्यम से जनता की जेब खाली की जाएगी । उन्होंने कहा कि आपके को प्रबंधन के कारण कर्मचारियों को देने के लिए वेतन मान नही है। सारे कार्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की मदो से किए जा रहे हैं ,तो जनता से ये अवैध उगाही क्यो ? हम तब तक इसका विरोध करेंगे जब तक इसे समाप्त नही कर दिया जाता ।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हम इस कार्यकाल के चौथे वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं यह इस पंचवर्षीय का अंतिम पड़ाव है हम सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर इस बेईमान फरेबी सरकार को उखाड़ फेंकने मैदान में आना होगा ।
बैठक में जिला महामंत्री ओंकार बैस, रमेश सिंह ठाकुर, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, संजय यादव, सूर्यकांत राठौर, योगी अग्रवाल,प्रमोद साहू, शुशीला धीवर,विश्वदिनी पांडेय, बजरंग खंडेलवाल, ललित जैसिंघ, आशु चंद्रवंशी, श्यामा चक्रवर्ती, अमरजीत छाबड़ा, जिला मंत्री मुरली शर्मा, हरीश ठाकुर, राजीव मिश्रा, खेम सेन, अकबर अली, मनोज वर्मा, मृत्युंजय दुबे, राजियत धु्रव, राजेश पांडेय, रोहित साहू, राहुल राव, सीमा संतोष साहू, सावित्री जगत, ज्ञानचंद चैधरी, मीडिया प्रभारी ,राहुल राय, मंडल अध्यक्ष सालिक ठाकुर, महेश शर्मा, मुकेश पंजवानी, भूपेंद्र ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, ओमप्रकाश साहू, जितेंद्र धुरंधर, जसपाल सिंग रंधावा, गज्जू साहू, अर्चना शुक्ला,दलविंदर बेदी, भूपेंद्र डागा, गजानंद साहू उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल