November 25, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

आरंग/12 फरवरी 2022/ क्षेत्रीय विधायक व नगरीय प्रशासन, विकास व श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने अकोली रोड़ में एएचपी बिडिंग के सामने 23 लाख 11 हजार की लागत से निर्मित देवांगन समाज सामुदायिक भवन का माँ परमेश्वरी की पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर लोकार्पण किया। लोकार्पण के अवसर पर देवांगन समाज के पदाधिकारियों के द्वारा डॉ. डहरिया का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। बड़ी लागत से निर्मित सामुदायिक भवन पाकर देवांगन समाज काफी उत्साहित नजर आये तथा डॉ. डहरिया के प्रति हर्ष एवं आभार भी व्यक्त किया। सभा को संबोधित करते हुवे मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि देवांगन समाज का सामुदायिक भवन बन जाने से विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में समाज को सहूलियत व लाभ मिलेगा। प्रदेश की कांग्रेस सरकार समाजिक समरसता के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। प्रदेश के सभी समाज के विकास व उन्नति में सहयोग के लिये कांग्रेस सरकार हमेशा तत्पर रही है और आगे भी रहेगी। उन्होंने कहा कि नगर ही नही वरन ग्रामीण क्षेत्रों में भी करोड़ो के विकास लगातार बहुत तेज गति से हो रही है और आने वाले समय में निश्चित ही इसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलने वाला है। कार्यक्रम के दौरान आरंग नगरपालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने नगर को स्वच्छता के रैंकिंग में ऊपर लाने के लिये नगरवासियों से अपील किया है तथा नगर में स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग की मांग किया। जनपद जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन ने भी सामाजिक सभा को संबोधित किया तथा उन्होंने समाज से अपील किया कि जिस प्रकार प्रदेश की कांग्रेस सरकार व आरंग क्षेत्र के विधयाक व कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के द्वारा समाज की मजबूती व विकास के लिये कार्य किये जा रहें है उसी प्रकार समाज के द्वारा भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार व मंत्री डॉ. डहरिया की मजबूती के लिये कार्य करना है ताकि आने वाले समय में भी समाज को इसका लाभ मिल सके। उक्त अवसर पर देवांगन समाज के द्वारा मांग पत्र का वाचन किया गया, जिस पर मंत्री डॉ. डहरिया ने मंच से ही देवांगन समाज सामुदायिक भवन तक सड़कबत्ती पहुचने हेतु 18 लाख 50 हजार , आहता निर्माण हेतु 10 लाख एवं सर्वसुविधा युक्त शौचालय निर्माण हेतु 04 लाख रुपये के विकास कार्य का घोषणा भी किया। विकास कार्यों की घोषणा सुनते ही देवांगन समाज के द्वारा करताल ध्वनियों व जिंदाबाद के नारों के साथ मंत्री डॉ. डहरिया का स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से नगरपालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल सिंह साहू, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भारती देवांगन, ईश्वर देवांगन अध्यक्ष रायपुर जिला देवांगन समाज, डॉ. रमेश देवांगन शिक्षाविद, गौरी बाई देवांगन पार्षद आरंग, जेठू देवांगन संरक्षक, डोमन देवांगन संरक्षक, विष्णु देवांगन अध्यक्ष देवांगन समाज आरंग, रमेश देवांगन उपाध्यक्ष, रामजी देवांगन कोषाध्यक्ष, यादेश देवांगन सचिव, राममनोहर देवांगन सहसचिव, काशीनाथ देवांगन, द्वारिका प्रसाद देवांगन, शंकर देवांगन, महेश देवांगन, सुषमा देवांगन, नंदकुमारी देवांगन, गुलापा देवांगन, कमलनारायण देवांगन, पन्ना देवांगन, संतोष देवांगन, जनक देवांगन, नरसिंग साहू उपाध्यक्ष नपा. आरंग, दीपक चंद्राकर वार्ड पार्षद सहित पार्षदगण , एल्डरमेन, देवांगन समाज की महिलाएं, बच्चे, युवा, बुजुर्ग एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT