छत्तीसगढ़ : रायपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने प्रदेश की चरमराती वित्तीय स्थिति के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि महज तीन महीनों के शासनकाल में ही प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को कंगाल बनाकर दिया है। सुंदरानी ने छत्तीसगढ़ पुलिस हाऊसिंग कॉर्पोरेशन और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को आवास निर्माण के लिए बैंकों से कर्ज लेने से मना करने पर कहा कि राज्य सरकार ने यह फैसला चरमराती वित्तीय स्थिति के मद्देनजर लिया है। भाजपा प्रवक्ता सुंदरानी ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए की गई घोषणाओं के अविचारित क्रियान्वयन के चलते यह दुरावस्था सामने आई है। भाजपा जब प्रदेश सरकार से इस बारे में कुछ पूछती थी तो प्रदेश सरकार के मुखिया से लेकर उनके तमाम कांग्रेसी सिपहसालार भाजपा को कठघरे में खड़ा करने की शर्मनाक कोशिश करते थे। हालत तो यह है कि प्रदेश सरकार के खजाने में न तो किसानों की कर्जमाफी के लिए पैसा है और न ही धान की बढ़ी कीमतों की अंतर राशि का भुगतान किसानों को हो पा रहा है। महज ढाई माह में ही साढ़े सात हजार करोड़ रुपए के कर्ज का बोझ प्रदेश पर लादकर प्रदेश सरकार ने साबित कर दिया है कि सरकार चलाने की समझ इस सरकार को है ही नहीं। महज राजनीतिक स्वार्थों के चलते कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने छत्तीगसढ़ को कंगाल बनाकर रख दिया है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म