बोले सिंधिया मोदी जी की आर्थिक नीति से देश की तस्वीर बदल रही है
HNS24 NEWS February 5, 2022 0 COMMENTSरायपुर : एक दिवसीय रायपुर प्रवास पर आये केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक निजी होटल में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कोरोना की भयंकर चुनौतियों के बीच भारत की जीडीपी में 9.2 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है यह विश्व मे सबसे ज्यादा है।जो लोग दो भारत की बात करते है शायद वो उस भारत की बात करते हो जब भ्रष्टाचार चरम पर था ना ना प्रकार के कानून व्यापारियों को परेशान करते थे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा देश के व्यापारियों में खुशहाली तब आएगी जब वो अपना उत्पादन देश के साथ विदेश में भी बेच पाए। मोदी सरकार उसी दिशा में काम कर रही है।
2014 के पहले देश का निर्यात 2 लाख 70 हज़ार करोड़ था आज भारत का निर्यात 4 लाख 50 हज़ार करोड़ हो गया है। उन्होंने कहा कि हर सरकार को सदैव अपने पैरों पर खड़े रहना चाहिये क्योंकि हम सरकार नही सेवक है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स,टैक्स कंसल्टेंट्स ,चैम्बर ऑफ कॉमर्स ,कैट ,उघोग व्यापार संघ व सम्मलेन में बड़ी संख्या में आये व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा है आप सभी के सहयोग और सहूलियत के लिए 1085 से ज्यादा कानूनों को वित्त मंत्री ने खत्म कर दिया है। सरकार ने कोरोना से तकलीफ में आये एमएसएमई को कोरोनाकाल में 5 लाख करोड़ रु की मदद अपनी गारंटी देकर की है जिसमे 2 लाख करोड़ का प्रावधान इस बजट में किया गया है।
उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार के नेतृत्व में 2 टीके इज़ात न होते और सरकार 165 करोड़ डोज टीके जनता को इतने कम समय पर न लगाती तो कोरोना के कारण व्यापार करना बहुत मुश्किल होता।
श्री सिंधिया ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए बजट में उनके लिए हुए प्रावधानों को विस्तार से बताते हुए कहा 100 कार्गो टर्मिनल एक तरफ ज्यादा से ज्यादा सामान के डिस्पैच करने में मदद करेंगे और व्यापारियों की लॉजिस्टिक्स कॉस्ट में कमी आएगी।25 हज़ार किलोमीटर का हाईवे बनने से ट्रान्सपोर्ट कॉस्ट में भी कमी आएगी।अगर व्यापारी की लागत में कमी आएगी तो जनता को उसका सीधा लाभ मिलेगा।
अब करदाताओं को 2 साल तक इनकम टैक्स रिटर्न भी रिवाइज करने मौका मिलेगा जिससे वो पेनाल्टी व अन्य कार्यवाहियों से बच सकेंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल