November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

चित्रा पटेल : रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर अपनी विचारधारा देश पर लादने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा, यह देश एक गुलदस्‍ते के समान है। इसमें अलग-अलग विचार, भाषा व संस्कृति है। अगर हम कहें कि यहां एक विचारधारा और संस्कृति रहे, तो यह गलत है। भाजपा चाहती है कि एक विचारधारा, संस्कृति और इतिहास लाद दें। यह कभी नहीं हो सकता। यहां अलग-अलग सोच के बावजूद भाईचारा की भावना को ही हिंदुस्तान कहते हैं। भाजपा इसी पर हमला कर रही है। हम इस हमले का विरोध करेंगे। इन्होंने पूरे देश में नफरत फैला दी। एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं।
रायपुर के साइंस कालेज में प्रदेश सरकार की विभिन्‍न योजनाओं के शुभारंभ के मौके पर सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक दिन पहले सदन में दिए अपने भाषण का भी उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि कल मैंने लोकसभा में एक भाषण दिया और उसमें कहा कि हिंदुस्‍तान के सामने दो-तीन बहुत बड़ी चुनौतियां हैं। भाजपा और उसकी विचारधारा देश के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। हिंदुस्‍तान के अंदर इन्‍होंने नफरता फैला दी है। एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से लड़ा रहे हैं। देश के बाहर जो शक्तियां हैं, वो हमारी ओर देखती हैं और कह रही है कि हिंदुस्‍तान कमजोर हो रहा है। चीन की सेना लद्दाख में इसलिए घुस पाई कि प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई नहीं आया। उन्होंने कहा, जो लोग सवाल करते हैं कि 70 साल में क्‍या हुआ, वे लोग दरअसल कांग्रेस का नहीं बल्कि देश के गरीब, मजदूर और किसानों का अपमान करते हैं।
हिंदुस्तान में दो देश बनाए जा रहे
राहुल गांधी ने कहा, सबसे भयंकर यह है कि यहां दो देश बनाए जा रहे हैं। एक देश कुछ सौ अरबपतियों का है, जिसमें धन और तकनीक है। उसमें देश का जितना भी धन चाहते हैं, वह मौजूद है। ये चाहते हैं कि जिन लोगों ने इस देश को बनाया उन्हें किनारे कर दिया जाए। देश में केवल 100 लोगों के पास 40 प्रतिशत धन है। ऐसा हिंदुस्तान हम होने भी नहीं देंगे। उन्होंने कहा, ये लोग सोचते हैं कि गरीब शांत बैठा रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं होगा। तरक्की होगी तो सबकी होगी। दूसरा देश जो हमारे प्यारे देशवासियों का है। करोड़ो लोगों का, गरीबों का देश है, जिसमें बहुसंख्यक जनता है। उन्होंने कहा कि इस देश की तरक्की किसी पार्टी की देन नहीं हैं।
आपका धन, हम आपको वापस कर रहे
छत्‍तीसगढ़ के कामों की सराहना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ा कदम उठाया जा रहा है। राज्‍य में हमने वादा किया था कि 2500 रुपए किसानों को देंगे, हमने करके दिखाया है। ये पहला कदम है। ये मत सोचिए कि बात यहीं अटक जाएगी। हमने चुनाव के समय बात की थी कि किसान के साथ हमारे मजदूर भी काम करते हैं। अगर किसानों की बात करते हैं, तो मजदूरों की भी मदद करनी होगी। राज्‍य के गरीबों के लिए ये बड़ा कदम है। ये आपका धन है, हम आपको वापस दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ में यह पहला कदम है। किसान को दिया पैसा जाया नहीं जाता। किसान रोज जादू करता है। आज धान का प्रोडक्शन बढ़ गया।
सीएम से किया राशि बढ़ाने का आग्रह
राहुल गांधी ने कार्यक्रम के मंच से राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्‍याय योजना की शुरुआत की। अपने संबोधन के दौरान उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत तीन किस्‍तों छह हजार रुपए दिए जाएंगे। राहुल ने मुख्‍यमंत्री की तरफ देखते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री जी इस राशि को थोड़ा बढ़ा दीजिए। इससे उनकी जिदंगी आसान हो जाएगी यह नहीं कह सकता, लेकिन उन्हें थोडी सहुलियत जरूर मिल जाएगी। राहुल गांधी के इस आग्रह पर सीएम ने राशि को बढ़ाकर सात हजार करने की बात कही है।
छत्तीसगढ़ का जादू पूरी दुनिया को दिखाएं
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल से कहा, बस्‍तर में काफी अलग-अलग चीजें हैं। जो हमें देखने और चखने को मिली। यहां की काफी का स्वाद भी मैंने लिया। उसे सिर्फ छत्‍तीसगढ़ के लोगों को और देश के लोगों को नहीं बल्कि दुनिया को चखाइए। छत्तीसगढ़ का जादू पूरी दुनिया को दिखाएं। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि जिलों में जनता के बीच जाकर उनके साथ गहराई से शामिल हों।
शहीदों के सम्मान में जलती रहेगी अमर जवान ज्योति
राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। उन्‍होंने कहा, बलिदानियों के सम्मान में रायपुर में प्रज्ज्वलित होगी छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति। देश में कहीं भी पुलिस, सेना और सशस्त्र बलों में कर्तव्य पथ पर बलिदान होने वाले छत्तीसगढ़ के वीरों और छत्तीसगढ़ में शहादत देने वाले देशभर के रणबांकुरों के सम्मान में जलती रहेगी छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति।
मुख्‍यमंत्री बोले- सरकार ने 91 हजार करोड़ रुपए लोगों की जेब में पहुंचाया
मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा, आज बहुत बड़ा दिन है। 16 साल पहले आज ही के दिन यूपीए सरकार ने महात्‍मा गांधी रोजगार गारंटी योजना शुरू की थी। हमने लोककल्‍यणकारी राज्‍य बनाने की दिशा में एक कदम और बढ़ा दिया है। राहुल गांधी कहते हैं आम जनता की जेब में पैसा जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा था कि आम जनता को लगना चाहिए कि हमारी सरकार है। हम उसी हिसाब से योजना बनाकर काम कर रहे हैं। तीन साल में सरकार ने 91 हजार करोड़ रुपए लोगों की जेब में पहुंचाया है। एक तरफ देश में मंदी रही। दूसरी तरफ केंद्र सरकार की नोटबंदी, जीएसटी जैसी गलत नीतियों के कारण आम लोगों की जेब खाली हुई। देश में मंदी जरुर हो, लेकिन राहुलजी के निर्देश पर छत्‍तीसगढ़ की सरकार जो काम कर रही है उससे प्रदेश में मंदी का कोई असर नहीं हुआ। यह राज्‍य सरकार की तीन साल की बड़ी उपलब्धि है।
राहुल के नेतृत्व में हिंदूस्तान को जोड़ रहे
सीएम ने कहा कि तीन साल में पांच लाख लोगों को रोजगार से जोड़ने का काम किया है। राजीव मितान क्‍लब योजना के माध्‍यम से हर क्‍लब को 25 हजार रुपए हर तीसरे महीने दिया जाएगा। एक तरफ कुछ ताकतें हैं जो समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ हम राहुल गांधी के नेतृत्‍व में हिंदुस्‍तान को जोड़ने का काम कर रहे हैं। बघेल ने कहा कि निश्चित रुप से 2024 राहुल का होगा। भूमिहीनों के लिए शुरू की गई योजना पूरे देश के लिए प्रेरणा का काम करेगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT