छत्तीसगढ़ : रायपुर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा कांग्रेस से जुड़े संस्थान को समर्पित किये जाने के मामले में शिकायत करने वाले एक राजनीतिक दल को भाजपा का सहयोगी बताये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भूपेश सरकार कांग्रेस का एटीएम बन गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो सोते जागते उठते बैठते बार-बार राग अलाप रहे हैं कि जो कहा सो किया का असली अर्थ यह है कि उनके कमांडर ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेसी सरकार को एटीएम समझ कर जो कहा, वह भूपेश सरकार ने किया और जितना मांगा, उतना धन दिया।
श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा दी गई सफाई से यह प्रतीत हो रहा है कि चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। सत्ता में आते ही कांग्रेस के भोंपू संस्थान पर छत्तीसगढ़ के धन की बरसात की गई है, इसे कांग्रेस कबूल तो कर रही है लेकिन जिस तरह सफाई वाले अंदाज में वह उदाहरण गिना रही है, उससे यह जाहिर हो रहा है कि भूपेश सरकार ने सत्ता में आते ही कांग्रेस के लिए राज्य का खजाना खोल दिया और अपने पाप पर पर्दा डालने के लिए बिना वजह भाजपा पर राजनीतिक आक्षेप लगाते हुए अनावश्यक सियासी रिश्तेदारी तय कर रही है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जिस राजनीतिक दल को भाजपा का सहयोगी दल कहा जा रहा है, उसके मुखिया के सहयोगी रहे भूपेश बघेल द्वारा भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे, जमीन हड़पने जैसे अपराध में शामिल कांग्रेस के भोंपू संस्थान को इतनी बड़ी राशि का विज्ञापन देना छत्तीसगढ़ की जनता के धन की सरासर लूट है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड का छत्तीसगढ़ से कोई लेना देना नहीं है और छत्तीसगढ़ की जनता इसे प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी बन चुकी कांग्रेस के चारागाह के रूप में ही पहचानती है। इस बेइमान संस्थान जिसके आपराधिक कृत्य में शामिल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई कांग्रेसी, जमानत पर हैं और जिसकी कब्जाई गई जमीन को खाली कराने का आदेश हो चुका है, ऐसे आपराधिक अड्डे पर भूपेश सरकार आचार संहिता लगने से ठीक पहले लाखों रुपए के विज्ञापन देते हुए आनन फानन में भुगतान कराकर छत्तीसगढ़ में आखिर कौन सी मितव्ययता का संदेश दे रही है?
नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन के बहाने छत्तीसगढ़ की जनता का धन किसके आदेश पर भूपेश सरकार ने सौंपा है और यह राशि आखिर कार किसके पास पहुंची है, यह छत्तीसगढ़ की जनता अच्छी तरह समझती है। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की सत्ता संभालते ही अनैतिकता की सारी हदें पार कर दी हैं और कांग्रेस की तिजोरी भरना शुरू कर दिया है। शर्मा ने कहा कि भूपेश सरकार की इस हरकत की अगर किसी राजनीतिक दल ने शिकायत की है तो कांग्रेस को यह हक किसने दे दिया कि उसे भाजपा का सहयोगी बताकर भाजपा पर आक्रमण किया जाये। कांग्रेस ने भाजपा को इस मामले में जिस तरह घसीटने की कोशिश की है वह स्पष्ट कर रही है कि चोर की दाढ़ी में तिनका है। बेहतर है कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता के पैसे की चोरी करना बंद कर दें। अन्यथा भाजपा छत्तीसगढ़ को लुटने से बचाने के लिए संघर्ष करने तैयार है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम