कौशिक के बयान से साफ तथा कथित डायरी भाजपाई षडयंत्र का हिस्सा – सुशील
HNS24 NEWS January 13, 2022 0 COMMENTSरायपुर/13 जनवरी 2022। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक द्वारा शिक्षा विभाग की तथा कथित डायरी को लेकर लगाये गये आरोपों को प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा की स्तरहीन राजनीति बताया है। नान डायरी के माध्यम से 36000 करोड़ का नान घोटाला करने वाले भाजपाईयों को हर जगह भ्रष्टाचार ही नजर आता है। कौशिक के बयान से साफ हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने सरकार को बदनाम करने के लिये इस प्रकार की फर्जी डायरी तैयार करके प्रोपोगंडा खड़ा किया है। जिस व्यक्ति डिप्टी डायरेक्टर आशुतोष चावरे के नाम से डायरी और शिकायती पत्र के दावे किये जा रहे है उन्होंने खुद थाने में एफआईआर दर्ज करवा कर आरोप लगाया है कि उनके हस्ताक्षर को स्केन कर फर्जी शिकायत और तथा कथित फर्जी डायरी बनाई गयी है उनका इससे कोई लेना देना नहीं है। आशुतोष चावरे के स्पष्टीकरण और थाने में शिकायत से यह स्पष्ट हो गया कि तथा कथित डायरी को षडयंत्र पूर्वक बनाया गया है। पुलिस अन्वेषण से फर्जी डायरी बनाने वाले षडयंत्रकारी शीघ्र बेनकाब होंगे और असलियत सामने आयेगी।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पिछले तीन साल में कांग्रेस सरकार के उपर भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नहीं लगा पाने वाली मुद्दों के दिवालियेपन जूझ रही। भाजपा अब फर्जी दस्तावेज तैयार कर राजनैतिक प्रोपोगंडा करने में लगी है। दरअसल नान घोटाला, पनामा पेपर, अगस्ता हेलीकाप्टर घोटाला, करने वाले भाजपाईयों को जिनके खुद के तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश कार्यसमिति में भाजपा पदाधिकारियों से एक साल कमीशन नहीं लेने की मिन्नतें किया था। भाजपा को प्रदेश में तीन साल से चल रही स्वच्छ ईमानदार सरकार बर्दास्त नहीं हो रही है। इसलिये भाजपाई सरकार की छवि खराब करने झूठे दस्तावेज बनाने लग गये है। विधानसभा चुनाव के समय भी भाजपा आईटी सेल ने कांग्रेस नेताओं के नाम से ऐसा ही फर्जी पत्र जारी किया था फर्जीवाड़ा करना फर्जी दस्तावेज के आधार पर झूठे आरोप लगाना भाजपा की पुरानी फितरत है।